सबसे सस्ता iPhone हो गया और भी सस्ता, पहली बार मिला अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, देखें फुल डील

Updated on 05-May-2025
HIGHLIGHTS

आईफोन 16e अपनी लॉन्च की कीमत से लगभग 6000 रुपए सस्ता हो गया है।

यह एप्पल इंटेलिजेंस के साथ आने वाला भी सबसे सस्ता आईफोन है।

यह एक इन-हाउस 5G मोडेम के साथ आने वाला भी पहला एप्पल डिवाइस है।

अभी Amazon पर चल रही Great Summer Sale के तहत अब तक के सबसे सस्ते आईफोन मॉडल iPhone 16e का 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला बेस वैरिएंट 53,999 रुपए में उपलब्ध है। यूजर्स इस पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करके 1250 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इससे आईफोन 16e अपनी 59,900 रुपए की लॉन्च की कीमत से लगभग 6000 रुपए सस्ता हो जाएगा। यह एप्पल इंटेलिजेंस के साथ आने वाला भी सबसे सस्ता आईफोन है।

iPhone 16e को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें!

यहां तक कि iPhone 15 की कीमत भी 58,999 रुपए है, जिसमें एप्पल इंटेलिजेंस की सुविधा भी नहीं है, वहीं iPhone 16, एप्पल इंटेलिजेंस के साथ आने वाला दूसरा सबसे किफायती आईफोन भारत में 69,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है।

अगर आप बाजार में एक नया आईफोन खरीदने निकले हैं जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और एआई अनुभव के साथ आता हो, लेकिन आपको 60Hz डिस्प्ले, एक पुराना नॉच और एक सिंगल रियर कैमरा से कोई फर्क न पड़ता हो, तो iPhone 16e एक अच्छा ऑप्शन है। यह एक इन-हाउस 5G मोडेम के साथ आने वाला भी पहला एप्पल डिवाइस है। यह फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम ऑफर करता है, और इसमें आईफोन 16 लाइन के बाकी मॉडल्स की तरह एक्शन बटन भी है। हालांकि, इसमें बस कैमरा कंट्रोल की कमी है।

iPhone 16e में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट शामिल है, यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और शानदार बैटरी लाइफ देता है। हालांकि, यह सबसे फस्ट चार्जिंग फोन नहीं है, और न ही इसमें सबसे बड़ी बैटरी है, खासकर इसके जैसी कीमत वाले एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स की तुलना में, लेकिन यह दमदार सॉफ्टवेयर अनुभव देता है और इसकी परफॉर्मेंस सालों तक बेहतरीन रहेगी।

यह भी पढ़ें: फोन में नहीं बची जगह? बिना ऐप्स डिलीट किए ऐसे खाली करें स्टोरेज

iPhone 16e अपनी फिलहाल की कीमत में उतना ही किफायती बन गया है जितने कि कुछ स्नैपड्रैगन 8 इलीट-पावर्ड एंड्रॉइड फ्लैगशिप्स जैसे कि iQOO 13 और realme GT 7 Pro हैं। भले ही इसका हार्डवेयर ऊपर बताए गए डिवाइसेज से मेल नहीं खाता, लेकिन iPhone 16e को पावर देने वाला A18 चिप बहुत ही सक्षम है, जो इसे सेगमेंट में प्रॉपर AAA टाइटल्स को हैंडल करने वाला एकमात्र फोन बनाता है। Apple ईकोसिस्टम में कदम रखने के लिए iPhone 16e एक किफायती विकल्प साबित होता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :