अगर आप Android से iPhone पर स्विच करना चाहते हैं तो यह एकदम सही समय है। आप इस समय Apple के नए नेवेले फोन यानि iPhone 16 Pro को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं, यूं तो इस फोन का असल लॉन्च प्राइस 1,19,900 रुपये के आसपास है। हालांकि, आप Amazon India पर इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। iPhone 16 Pro को आप इस समय Amazon India पर 65,000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकते हैं।
इस समय iPhone 16 Pro के 128GB स्टॉरिज और Natural Titanium Finish को Amazon India पर 1,12,900 रुपये के प्राइस में लिस्ट देख सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज का लाभ लेकर आप फोन को भारी डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme GT7 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलती है 7200mAh की जम्बो बैटरी और वाटरप्रूफ क्षमता, देखें प्राइस
हालांकि, इसके लिए आपके पास एक्सचेंज में देने के लिए एक अच्छी कंडीशन वाला पुराने फोन होना चाहिए। मानकर चलिए कि आप iPhone 15 को एक्सचेंज में देते हैं तो आपको लगभग लगभग 42,050 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है। ऐसा करके आप फोन को 70,850 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं।
हालांकि, इतने पर ही डील खत्म नहीं होती है। iPhone 16 Pro को अगर आप Amazon Pay ICICI Bank Credit Card के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको लगभग लगभग 5% का कैशबैक मिलने वाला है। हालांकि, अगर आप Prime Member नहीं भी हैं तो भी आपको 3% का कैशबैक मिलने वाला है। ऐसा करके आप फोन को केवल और केवल 63,305 रुपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं। यह डील आपके लिए एक बेहतरीन डील हो सकती है।
iPhone 16 Pro को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके स्पेक्स को पहले ही जान लेना जरूरी है। इस फोन में आपको एक 6.3-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इस फोन में A18 Pro चिपसेट भी आपको दिया जा रहा है, जो अभी तक का कंपनी का सबसे ताकतवर प्रोसेसर है।
iPhone 16 Pro में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में आपको एक 48MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 48MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस भी है, और इस फोन में एक 12MP का टेलीफोटो लेंस भी आपको दिया जा रहा है, जो 5X Optical Zoom के साथ आता है। फोन में एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताए गए प्रोडक्ट्स आपको फास्ट डिलीवरी में मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के कई अन्य बेनेफिट भी हैं। यहां क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung जल्द लॉन्च करेगा Galaxy Z Flip 7, मिलेगा सबसे तगड़ा प्रोसेसर, नए दमदार फीचर्स