Flipkart Big Billion Days Sale 2025: फ्लिपकार्ट ने अपनी बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान, जो 23 सितंबर से शुरू हो रही है, एप्पल की iPhone 16 series पर भारी डिस्काउंट्स देने का ऐलान किया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म खास तौर से iPhone 16 Pro की कीमत पर लॉन्च से अब तक की सबसे बड़ी कटौती करने वाला है. लॉन्च के समय यह आईफोन 1,19,900 रुपए (128GB) की कीमत में आया था, लेकिन आगामी फेस्टिव सेल में आपको इसे केवल 69,999 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए देखें कि इस डील का फायदा कैसे उठाया जा सकता है.
Flipkart आपको एक प्री-रिज़र्व पास के साथ सबसे कम कीमत को लॉक करने का एक तरीका दे रहा है. इससे पहले कि सब एक साथ कूद पड़ें, इसे डील के लिए अपने एक टिकट की तरह समझें. ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल अर्ली बर्ड ग्राहकों, यानी प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए उपलब्ध है.
यह वाकई एक बेहतरीन डील है, जिसमें आप पूरे एक दिन के लिए इस डील को लॉक करते हैं और iPhone 16 Pro को अब तक के सबसे कम दाम पर अपने घर ले जाते हैं. यह एक लेजेंड्री डील है, जिसमें प्री-रिज़र्व पास, बिग बिलियन डेज़ सेल इवेंट के दौरान आईफोन 16 प्रो के लिए सबसे कम प्राइस को सिक्योर करने में आपकी मदद करेगा. गौरतलब है कि यह पास सिर्फ सेल इवेंट के पहले दिन यानी अर्ली एक्सेस के दिन वैलिड रहेगा.
आईफोन 16 प्रो में एक 6.3-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. यह एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें 48MP + 48MP + 12GB लेंस शामिल हैं और आगे की तरफ एक 12MP सेल्फी कैमरा है. यह फोन A18 Pro चिप से अपनी पावर लेता है. इस डिवाइस में 3582mAh की बैटरी लगी हुई है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 8.1 की रेटिंग, अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी 4 एपिसोड की ये साइकोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर सीरीज