_iPhone 16 Plus
अगर आप इस साल ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान नया iPhone लेने को लेकर कंफ्यूज़ थे, तो Flipkart ने शायद यह उलझन को कहीं न कहीं दूर कर दिया है। इस समय प्लेटफ़ॉर्म की Black Friday Sale 2025 चल रही है, यह 28 नवंबर तक चलने वाली है, इस सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और टीवी सहित कई कैटेगरी में आने वाले प्रोडक्टस पर भारी भरकम छूट दी जा रही है। लेकिन इन सभी ऑफ़र्स के बीच जो डील सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियाँ बटोर रही है, वह iPhone 16 पर मिलने वाला सबसे दमदार ऑफर और प्राइस कट है, यह एक ऐसा ऑफर है जो आपको इस समय तो हाथ से किसी भी कीमत पर जाने नहीं देना चाहिए।
iPhone 16 को लॉन्च के समय 79,900 रुपये के प्राइस की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि, इस समय Flipkart पर फोन को 62,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट किया गया है, इसका मतलब है कि फोन पर इस समय 16900 रुपये के आसपास का ऑफर दिया जा रहा है, इस बड़ी बचत के अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको लगभग लगभग 3,495 रुपये के आसपास का डिस्काउंट भी मिल सकता है, ऐसा करके आप फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं, इस समय आप iPhone 16 को 59,504 रुपये के इफेक्टिव प्राइस में खरीद सकते हैं।
इस फोन पर आपको लगभग लगभग 20,396 रुपये के आसपास की बचत हो रही है, हालांकि, यह ऑफर यहीं पर खत्म नहीं हो रहा है, अगर आपके पास एक पुराना फोन है तो आप उसे देकर अपने लिए एक नए फोन को काफी अच्छे एक्सचेंज बोनस में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन भी है तो उसे भी आप एक्सचेंज में देकर iPhone की दुनिया में कदम रख सकते हैं। इसका मतलब है कि इस समय यह डील आपके लिए एक बेस्ट डील हो सकती है, जिसे आपको हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 16 में 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 2000 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसका मतलब है कि तेज सूरज की रोशनी में बहिबयाह फोन अच्छे से आपको डिस्प्ले दिखाता है, डिस्प्ले पर किसी भी टाइप की रोशनी पड़ने से यह धून्धली नहीं होती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें आपको A18 प्रोसेसर मिलता है, इसके साथ साथ फोन में iOS 26 का सपोर्ट भी आपको दिया जा रहा है, इसमें आपको Apple Intelligence फीचर्स का भी पूरा सपोर्ट मिलता है। कैमरा को देखा जाए तो यह इस फोन की कुछ सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। इस फोन में एक 48MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। फोन में आपको 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
इसके अलावा फोन में एक 3561mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि कंपनी कभी भी अपने फोन में मौजूद बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं देती है लेकिन फोन में यह बैटरी 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह आसानी से पूरे दिन का बैकअप दे सकती है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है, और यह Ultramarine, Teal, Black, White और Pink जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन में आता है।