Apple iPhone फैंस के लिए एक खास ऑफर के तौर पर iPhone के एक मॉडल को बेहद ही सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आप कंपनी एक प्रीमियम फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं, इतना सस्ता iPhone का कोई भी मॉडल शायद ही कभी सेल किया गया होगा। अगर आप iPhone इस समय खरीदना चाहते हैं क्योंकि Valentines Week चल रहा है, ऐसे में यह iPhone Model आपके लिए एक बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। अगर आप इस समय iPhone 14 के 512GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदते हैं तो इसपर इस समय ऐसा प्राइस कट/डिस्काउंट आपको मिल रहा है कि आप इस डील को किसी भी कारण मिस नहीं कर सकते हैं।
हम जानते है कि 2024 में iPhone की iPhone 16 Series को लॉन्च कर दिया गया है, ऐसे में पिछले फोन्स की कीमत में गिरावट आना तय है। शायद इसी को ध्यान में रखते हुए आप 256GB स्टॉरिज और 512GB स्टॉरिज वाले iPhone 145 को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि आप इस समय iPhone 14 को बेहद ही सस्ते में अपने घर ले जा सकते हैं। ऐसे में नया फोन पर अपग्रेड करने का यह आपके लिए एक बेस्ट मौका है। आइए जानते है कि आखिर आप iPhone 14 को कैसे सस्ते में और कितना सस्ते में खरीद सकते हैं।
99,900 रुपये की कीमत में आने वाले iPhone 14 के 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप इस समय Amazon India पर 28 फीसदी के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर केवल और केवल 71,900 रुपये के आसपास बचती है। इसके अलावा आपको फोन पर बैंक ऑफर और बेहतरीन एक्सचेंज भी दिया जा रहा है।
इस समय आप कुछ बैंक आदि के कार्ड्स को इस्तेमाल करके 2000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अल्वा आपको कुछ बैंक ऑफर कड़े तौर पर 2157 रुपये के आसपास का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में देते हैं तो आप अपने लगभग लगभग 52,200 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं। ऐसा करके फोन का फाइनल प्राइस 18,700 रुपये के आसपास आ बैठता है। इसका मतलब है कि आप इस फोन को 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
हालांकि, आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में दे रहे हैं तो आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। अगर ऐसा है तो आपको इस फोन को 20000 रुपये से भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलने वाला है। ऐसा करके आप इस फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।
इस फोन में आपको एक Aluminium Frame मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको ग्लास बैक भी मिलता है। फोन में IP68 रेटिंग मिलती है। फोन में एक 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED पैनल मिलता है। डिस्प्ले पर आपको कंपनी की ओर से सरैमिक शील्ड प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको Apple A15 Bionic प्रोसेसर भी मिल रहा है। इस फोन में iOS16 के अपडेट के साथ iOS 18.3 पर अपग्रेड करने का मौका भी मिल रहा है।
Phone में 6GB की रैम और 512GB तक स्टॉरिज मिलती है। इसके iPhone में कैमरा को लेकर चर्चा करें तो इस फोन में 12MP+_12MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 12MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इस फोन को इस सस्ते प्राइस में खरीदने के लिए आपको अभी के अभी Amazon India पर रुख कर लेना चाहिए, यहीं पर आपको ऐसा ऑफर मिल रहा है।