iPhone 12 huge discount flipkart
जैसा कि हम जानते है कि हम इस साल के फेस्टिव सीजन में एंट्री ले चुके है। इसका यह भी मतलब है कि इस समय आपको Digital Online Shopping पर बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर दिए जा रहे हैं।
अगर ऐसे में अगर आप एक iPhone Lover हैं तो आपके लिए यह मौका फिर नहीं मिलने वाले मौके जैसा है। Flipkart इस समय iPhone 11 Pro Max पर ताबड़तोड़ डील दे रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है।
यह भी पढ़ें: Confirm! भारत में इस दिन Entry लेगा OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन, 64MP कैमरा से होगा लैस | Tech News
iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन के मिड्नाइट ग्रीन 64GB वैरिएन्ट को इस समय बेहतरीन डिस्काउंट पर घर ले जाया जा सकता है। iPhone 11 Pro Max की असल कीमत 109,900 रुपये के आसपास थी। हालांकि इस समय फोन पर 12% डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसका मतलब है कि फोन को आप 95699 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि इसके अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट भी आपको दिया जा रहा है। जिसके बाद फोन को और भी सस्ता खरीदा जा सकता है।
अगर आपके पास Bank of Baroda का Credit Card हैं तो आपको अलग से 10% डिस्काउंट दिया जाने वाला है। यह लगभग 1500 रुपये के आसपास होता है, हालांकि इसके लिए आपको 5000 रुपये या उसके ऊपर की शॉपिंग करनी होगी।
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 60 से Samsung Galaxy M34 तक, 20 हजार से सस्ते तोडू कैमरा फोन, यहाँ ग्राहकों की लग गई लाइन
इतना ही नहीं, Flipkart की ओर से आपके पुराने फोन पर लगभग 39150 रुपये का एक्सचेंज भी ऑफर किया जा रहा है। हालांकि यह ऑफर आपके पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर करता है।
iPhone 11 Pro Max में एक 6.5-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोन में A13 Bionic चिप भी है। फोन में अच्छी खासी बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा इसकी परफॉरमेंस बेहतरीन है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!