5800mAh बैटरी और IP69 रेटिंग वाले ताबड़तोड़ Realme GT 7 Pro पर तगड़ा डिस्काउंट, डील देखते ही खरीदने दौड़ेंगे

Updated on 28-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Realme GT 7 Pro भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था।

सबसे अच्छी बात यह है कि भारत में इसे एक अच्छा प्राइस कट मिला है।

Realme GT 7 Pro को दो कलर ऑप्शंस - मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे में खरीदा जा सकता है।

कुछ महीने पहले रियलमी ने भारत में Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया था। यह इस कंपनी की ओर से एक फ्लैगशिप फोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर के साथ यूजर्स के लिए दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। रियलमी जीटी 7 प्रो में एक पॉवरफुल कैमरा सिस्टम भी है और यह Realme UI 6.0 पर चलता है। इसमें एक बड़ी बैटरी है, और सबसे अच्छी बात यह है कि भारत में इसे एक अच्छा प्राइस कट मिला है। आइए देखते हैं कि अब इस फोन की नई कीमत क्या है।

Realme GT 7 Pro डिस्काउंट डील

Realme GT 7 Pro भारत में दो मेमोरी वैरएंट्स – 12GB+256GB और 16GB+512GB में लॉन्च हुआ था, जिन्हें क्रमश: 59,999 रुपए और 65,999 रुपए की कीमतों पर पेश किया गया था। अब, Amazon India पर डिस्काउंट के बाद इन दोनों की कीमतें घटकर 54,998 रुपए और 59,998 रुपए रह गई है।

इस समय इस हैंडसेट पर कोई बैंक ऑफर उपलब्ध नहीं है, लेकिन ग्राहक ICICI बैंक अमेज़न क्रेडिट कार्ड के साथ 5% का कैशबैक जरूर पा सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावी कीमत में 2,749 रुपए और घट जाएंगे। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन के बदले में इस रियलमी फोन को खरीदना चाहते हैं, तो यहाँ 45,200 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। Realme GT 7 Pro को दो कलर ऑप्शंस – मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Marco OTT release: सबके दिल जीतने आ रही साउथ की ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म, देखें कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी जीटी 7 प्रो एक 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिवाइस IP69 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखता है। साथ ही, यह भी ध्यान देने वाली बात है कि यह भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट के साथ आने वाला पहला डिवाइस था। इस चिपसेट को 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

इस डिवाइस के कैमरा डिपार्टमेंट में पीछे की तरफ एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जो एक Sony IMX906 50MP प्राइमरी सेंसर, एक Sony IMX882 50MP टेलीफ़ोटो कैमरा और एक 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा से लैस आता है। सेल्फ़ी लेने के लिए इसके फ्रन्ट पर एक 16MP का शूटर है। यह डिवाइस Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आखिर में यह एक 5800mAh बैटरी से लैस है जो 120W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: धमाकेदार Vivo V40 सीरीज में आएगा Vivo V50 स्मार्टफोन, फरवरी में होगी लॉन्चिंग, देखें कैसा होगा नया वीवो फोन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :