Intex Aqua Prime 4G सेल्फी फ्लैश के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs.6,555 Updated on 25-May-2017 HIGHLIGHTS
Intex Aqua Prime 4G बजट स्मार्टफोन है. भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Intex Aqua Prime 4G लॉन्च कर दिया है. यह Intex का पहला स्मार्टफोन है जिसमें सेल्फी फ्लैश दिया गया है. यह फोन एक कैमरा सेंट्रिक फोन है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है जिसके साथ डुअल LED फ्लैश भी मौजूद है जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है. इस कैमरे में HDR मोड, पैनोरमा मोड और ऑटो कैप्चर मोड उपलब्ध है.
यह फोन ग्रे, व्हाइट और शैंपेन कलर में उपलब्ध है. इस डिवाइस में 5.5 इंच स्क्रीन मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1280 X 720p है. यह डिवाइस एंड्रॉयड मार्शमेलो 6.0 पर काम करती है. इस डिवाइस में 32 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है.
इस डिवाइस में 2,800mAh बैटरी मौजूद है जो 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है और 11 घंटे का टॉकटाइम देती है. कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड, 4G VoLTE, वाई फाई b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS, AGPS, USB और 3.5mm जैक है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
इमेज सोर्स
Latest Article काशी पुर वाले बाबा निराला फिर भरेंगे हुंकार! थर-थर कांपेगा Aashram और भोपा स्वामी का साम्राज्य.. रिलीज अपडेट ने बढ़ाई बेचैनी
PAN-Aadhaar Linking new rule
अभी कर लो आधार-पैन कार्ड की लिंकिंग.. 31 दिसम्बर है लास्ट डेट, कहीं बंद न हो जाए पैन कार्ड
Vodafone idea Vi Unlimited Data recharge Plan rs 398 offer unlimited calls and SMS benefits
Vodafone Idea के 6 महीने वाले दो यूनिक प्लान, दोनों में अनलिमिटेड कॉलिंग, फिर कीमत में 300 रुपये का अंतर क्यों?
Helping billions ring in the New Year on WhatsApp
WhatsApp बनाएगा 2026 को और भी ज्यादा खास.. पेश कर दिए एनिमेटेड फीचर और वीडियो कॉल वाले कई धमाकेदार फीचर Akhanda 2 OTT Release Update: संभावित रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और अन्य डिटेल्स
Jio data pack
नए साल का शानदार तोहफा है मुकेश अंबानी की Jio का ये रिचार्ज प्लान.. एक प्याली चाय से भी सस्ता चंद दिन और कर लें इंतज़ार! 2026 में आने वाला है ढेरों नए फोन्स का सैलाब, Samsung-Apple समेत ये ब्रांड्स लिस्ट में ‘पंचायत’ और ‘दुपहिया’ छोड़िये, कॉमेडी की बादशाह है 5 एपिसोड वाली ये सीरीज, IMDb रेटिंग 9 के पार नए साल की पार्टी पर संकट! 31 दिसंबर को Zomato, Swiggy और Blinkit की हड़ताल, 1 लाख वर्कर्स करेंगे ‘Log Out’, जानें वजह Windows PC यूजर्स के लिए हाई अलर्ट! भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, फौरन करें ये काम Team Digit Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!