इस बात की घोषणा सीधे Jolla ने की है और इस ट्वीट को इंटेक्स के द्वारा रीट्वीट किया गया है.
इंटेक्स का एक्वा फिश स्मार्टफ़ोन, इसे इस साल MWC इवेंट में पेश किया गया था, अब यह e-bay के माध्यम से भारत में भी उपलब्ध हो गया है. बता दें कि स्मार्टफोन की कीमत Rs. 5,499 है. इस बात की घोषणा सीधे Jolla ने की है और इस ट्वीट को इंटेक्स के द्वारा रीट्वीट किया गया है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ 1.3Ghz का क्वाड कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन MSM8909 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 2GB की DDR3 रैम दी गई है. साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 4G को सपोर्ट करता है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 32GB तक बढ़ा सकते है. इसके अलावा आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन सैलफिश ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
अगर कैमरा की बात करें तो फ़ोन में 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 2MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. फ़ोन में इसके अलावा 2500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.