आपको याद ही होगा कि InFocus ने अपने विज़न 3 स्मार्टफोन को पिछले साल दिसम्बर में एक नए डिजाईन, और नई तरह की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। अब सामने आ रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के एक इम्प्रूव्ड वर्जन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस डिवाइस को लेकर एक टीजर भी जारी किया है।
इस स्मार्टफोन को InFocus Vision 3 Pro नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अभी इसके स्पेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन 91 मोबाइल्स की मानें तो इस डिवाइस को 18 अप्रैल को पेश किया जा सकता है। इस नए डिवाइस में कुछ खबरों के अनुसार 4GB की रैम और 64GB की इन्टरनल स्टोरेज हो सकती है।
Flipkart ऑफर्स: इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट
अगर इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि IANS की एक रिपोर्ट ऐसा कहती है कि इस स्मार्टफोन को 13-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसमें एक 13-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी हो सकता है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि डिवाइस को इसके लॉन्च के साथ ही सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाने वाला है, और इसकी किंत लगभग Rs 10,000 के आसपास होने की उम्मीद है। अगर हम InFocus Vision 3 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से यह डिवाइस 5.7-इंच की HD+ डिस्प्ले से लैस है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है।
यह डिवाइस 2GB रैम, 16GB स्टोरेज और मीडियाटेक MTK6737 क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है। इसके स्टोरेज को 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है तथा यह डिवाइस एंड्राइड 7.0 पर काम करता है। यह डिवाइस 4G VoLTE सपोर्ट करता है।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है। Infocus Vision 3 के बैक पर 13+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मौजूद है। इसका 13MP का कैमरा ऑटो जूमिंग लेंस है और 5MP का कैमरा 120 वाइड एंगल लेंस है और इसका रियर कैमरा बोकेह और PIP मॉड ऑफर करता है और इसके फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा बैकग्राउंड ब्लर एडवांस फीचर से लैस है।
Flipkart ऑफर्स: इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट
इस डिवाइस में 4000 mAh की बैटरी मौजूद है। सेंसर की बात करें तो इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट, ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है।