इनफोकस M370 को भारत में पीछले साल लॉन्च किया गया था.
इनफोकस M370 स्मार्टफ़ोन, इसे भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था, अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 1,222 की बड़ी कटौती की गई है. इसके लॉन्च के समय इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 थी, और अब इस बड़ी कटौती के बाद इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,777 रह गई है. इसके साथ ही बता दें कि आप इस स्मार्टफ़ोन को इस नई कीमत में स्नेपडील के माध्यम से महज़ कुछ ही समय के लिए खरीद सकते हैं, स्मार्टफ़ोन को आप ब्लैक और वाइट रंगों में ले सकते हैं.
अगर स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की HD 1280x720p डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा फ़ोन में 1.1Ghz का क्वाडकोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन MSM8909 210 प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं, फ़ोन में आपको 8MP का रियर कैमरा ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ और 2MP का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें आपको 2230mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. कम कीमत में इस स्मार्टफ़ोन को यहाँ दे खरीदें: