Infinix SMART 2 अब बोरडेक्स रेड कलर में भी हुआ लॉन्च

Updated on 30-Aug-2018
HIGHLIGHTS

Infinix SMART 2 के नए बोरडेक्स रेड कलर को खासतौर से फ्लिपकार्ट द्वारा खरीदा जा सकता है।

अगस्त की शुरुआत में Infinix ने भारत में अपना SMART 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, इसके एक वैरिएंट में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है और दोनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 5,999 रूपये और 6,999 रूपये है। आज इस स्मार्टफोन के नए कलर वैरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। Infinix SMART 2 को अब बोरडेक्स रेड कलर में पेश किया जा चुका है और इसकी सेल आज रात 12 बजे यानी 30 अगस्त आधी रात से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Infinix SMART 2 स्पेसिफिकेशंस

स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल विडियो डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83% है तथा इसका रेज़ोल्यूशन 720*1440 है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित XOS 3.3 पर काम करता है और मीडियाटेक 6739 क्वैड कोर 64 बिट प्रोसेसर तथा GPU-IMG पॉवर VR GE8100 से लैस है।

डिवाइस में डुअल नेनो सिम और एक माइक्रो एस डी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके आलवा डिवाइस में 3040mAh की बैटरी मौजूद है।

Infinix SMART 2 कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के रियर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो (f2.0) PDAF, Dual LED फ़्लैश के साथ आता है और रियर कैमरा में HDR, ब्यूटी, नाईट और पनोरमा मोड्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा, डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f2.0 है और यह डुअल LED फ़्लैश, बोकेह सेल्फी, ब्यूटी और वाइडसेल्फी जैसे मोड्स के साथ आता है। 

कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस डुअल VoLTE (4G+4G), ब्लूटूथ 4.1, डुअल 4G VoLTE, 3.5mm ऑडियो जैक, FM 2G बैंड्स सपोर्ट करता है। डिवाइस फेस आईडी (0.3 सेकंड) सपोर्ट करता है। Smart 2 सैंडस्टोन ब्लैक, सेरेन गोल्ड, सिटी ब्लू और बोर्डयूक्स रेड में पेश किया गया है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :