Infinix ने शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 60 5G+ लॉन्च किया. यह फोन खासतौर पर अपने AI फीचर्स और 90fps गेमिंग सपोर्ट के लिए चर्चा में है. इसमें एक कस्टम AI बटन, Google का Circle to Search फीचर, और Infinix का खुद का Folax AI वॉइस असिस्टेंट मिलता है. फोन को IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाया गया है.
Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कीमत ₹10,499 से शुरू होती है. यह कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. यह फोन Shadow Blue, Sleek Black, और Tundra Green रंगों में मिलेगा. इसे 17 जुलाई से Flipkart पर खरीदा जा सकेगा.
इस फोन में 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है. डिवाइस में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर, 6GB LPDDR5x रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. फोन Android 15 पर आधारित XOS 15 इंटरफेस के साथ आता है.
AI फीचर्स की बात करें तो फोन में राइट साइड की ओर वॉल्यूम और पावर बटन के नीचे, एक कस्टम AI बटन मिलता है. इस बटन को सिंगल प्रेस या लॉन्ग प्रेस के जरिए 30 से ज्यादा ऐप्स जैसे YouTube, Google Maps से जोड़ा जा सकता है. इस बटन को लॉन्ग प्रेस करने पर Infinix का AI वॉइस असिस्टेंट Folax एक्टिवेट होता है.
इसके अलावा, फोन में AI Call Assistant, AI Writing Assistant, और Google का Circle to Search जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. गेमिंग के लिए फोन में HyperEngine 5.0 Lite टेक्नोलॉजी और XBoost AI Game Mode मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह अपनी कीमत रेंज में पहला फोन है जो 90fps गेमिंग सपोर्ट करता है.
कैमरे की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और आगे की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें डुअल-मोड वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है. इसमें एक खास फीचर है Ultralink Connectivity, जो कम नेटवर्क या बिना नेटवर्क वाले इलाकों में भी Infinix से Infinix यूजर को वॉइस कॉल की सुविधा देता है.
बैटरी के मामले में, फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो बायपास चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन की मोटाई सिर्फ 7.8mm है और इसे IP64 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचाता है
यह भी पढ़ें: उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला