मोबाइल निर्माता कंपनी आईबेरी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन ऑक्सस स्टनर बाज़ार में पेश किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 14,990 रखी है. यह स्मार्टफोन भारत में बुधवार से एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शोपिंग साइट ebay इंडिया पर उपलब्ध है. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्च के दिन इस स्मार्टफ़ोन को खरीदने पर यूज़र को Rs. 7,990 का ऑक्सस आईवॉच स्मार्टवॉच जीतने का मौका मिलेगा.
आपको बता दें कि, इस स्मार्टफ़ोन के साथ एक वर्चुअल रियालिटी हेडसेट भी दिया जा रहा है. इस वीआर हेडसेट की मदद से यूज़र कंटेंट को 360 डिग्री एंगल में 3D डाइमेंशनल अंदाज में देख पाएंगे.
अगर आईबेरी ऑक्सस स्टनर स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है, यह डिस्प्ले 178 डिग्री के व्यूइंग एंगल दे सकती है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही आईबेरी ऑक्सस स्टनर स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. दोनों कैमरे LED फ़्लैश के साथ आते हैं. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. यह स्मार्टफ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है, बैटरी क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPRS/ एज, 3G, GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद हैं.. इसका डाइमेंशन 143.6x72x7.9mm और वज़न 141 ग्राम है.
इसे भी देखें: एलजी K4 स्मार्टफोन कंपनी की साइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: जिओनी मैराथन M5 मिनी स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4000mAh क्षमता की बैटरी से लैस