हुवावे ने इस साल अपने कुछ ही स्मार्टफोन लॉन्च किये है, और अभी तक हुवावे मेट 8 कम्पनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुई थी. कुछ महीने पहले ही हुवावे ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन मेट 8 पेश किया था, जिसके बाद खबर आ रही थी कि हुवावे IFA इवेंट के दौरान अपना नया फ़ोन मेट 9 पेश करेगी.लेकिन कंपनी ने यह साफ़ कर दिया है कि वो अभी कोई नया स्मार्टफोन नही लॉन्च करेगी.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Bose SoundTouch 10 Review Video
हुवावे ने 1 सितम्बर में आयोजित होने वाले इवेंट के लिए मीडिया को प्रेस रिलीज़ भेजा था जिसके बाद अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि कम्पनी अपना नया फ्लैगशिप मेट 9 को पेश करेगी. लेकिन कंपनी के मोबाइल प्रोडक्ट लाइन मनेजेर Bruce Lee ने कहा कि ऐसा कुछ भी नही होने वाला है. उसनका कहना है कि कम्पनी ने हाल ही में नवम्बर में मेट 8 को पेश किया था और हुवावे अपने एक साल की अवधि को पूरा करेगी.
बता दें कि इससे पहले मेट 9 को लेकर कोई खास जानकारी नही मिली है. वैसे, हुवावे मेट 9 में कंपनी के ही किरिन 960 ऑक्टा-कोर चिपसेट और 20 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आने की उम्मीद की जा रही है. फोर्स टच डिस्प्ले के साथ आने वाले हुवावे मेट 8 को हाल ही में चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट हुआ था.
इसे भी देखें : पेटीएम 20 शहरों में देगा 1 दिन में डिलिवरी
इसे भी देखें : नासा ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली राकेट का किया सफल परीक्षण