इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल झूम और हुवावे P9 दी हुई सिस्टम में भी हो सकती है.
मोबाईल निर्माता कंपनी जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुवावे मैट 9 लाँच करने वाला है. GIzmoChina के रिपोर्टनुसार, इस स्मार्टफोन में OIS रहेगा, जो की हुवावे P9 मे नहीं दिया था. साथ ही इसमें लिका ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है ऐसा कहा जा रहा है.
हुवावे मैट 9 के रियर पैनल की तस्वीरें पिछले महीने ही लीक हुई थी. साथ ही इसमें युएसबी-टाइप C पोर्ट दिया होगा. साथ ही इसमें किरिन 960 प्रोसेसर दिया है. यह 4GB और 6GB रैम वेरियंट्स में उपलब्ध होगा. इसका डिस्प्ले 5.9 इंच का हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है, मैट 9 ये मैट 8 से भी अधिक एर्गोनॉमिक फॅबलेट होगा. साथ ही इसमें रियर कैमरा का नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ होगा.
हुवावे ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन P9 लॉन्च किया . भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 39,999 रखी गई है. यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.