Huawei अभी अपने अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को लॉन्च करने के लिए तैयार है, ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक Huawei की ओर से उसके आगामी Mate 20, Mate 20 Pro और Mate 20 Lite स्मार्टफोंस को लॉन्च किये जाने की खबर आ रही थी। हालाँकि इनमें से Huawei mate 20 Lite स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से पोलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। और अब यह खरीदने के लिए भी इस देश में उपलब्ध हो गया है।
अगर हम Tabletowo पोलिश वेबसाइट की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 6.3-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले जो 2340×1080 पिक्सल की है, यह एक 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है। इस डिवाइस में एक नौच डिजाईन भी मौजूद है।
यह स्मार्टफोन कंपनी की ओर से किरिन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें आपको 4GB की रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। पिछली एक रिपोर्ट ऐसा भी कहती है कि इस स्मार्टफोन को 6GB रैम के साथ भी पेश किया जा सकता है।
कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 20-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का कैमरा कॉम्बो है। इसके अलावा इसमें आपको एक ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, यह कैमरा आपको 24-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।
इसके अलावा आपको बता दें कि यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 Oreo पर चलता है, इसके अलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ एक 3,750mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। अगर इस डिवाइस के बारे में आगे चर्चा करें तो इसकी कीमत पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि इसे पोलैंड में PLN 1,599 ये लगभग Rs 30,700 की कीमत में ब्लू , गोल्ड आर ब्लैक रंगों में लॉन्च किया गया है।