HTC U12 Life को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी, हालाँकि अब सामने आ रहा है कि यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया जाने वाला ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जिसे स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
HTC U12 Life को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी, हालाँकि अब सामने आ रहा है कि यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया जाने वाला ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जिसे स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे लेकर सामने आई नई जानकारी, यानी इसे लेकर गीकबेंच पर यह सामने आया है कि HTC U12 Life को 4GB रैम और एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
हालाँकि इस नए लीक में पिछले के मुकाबले कुछ नयापन है, आपको बता देते हैं कि HTC U12 Life स्मार्टफोन जिस पिछले लीक में सामने आया था, उसके माध्यम से जानकारी सामने आ रही थी कि इस डिवाइस को स्नेपड्रैगन 636 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा हालाँकि पिछले लीक में इसकी रैम के बारे में जानकारी सामने नहीं आई थी, इसमें 64GB की स्टोरेज आपको मिल सकती है।
इस डिवाइस को एक लाइट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके डिजाईन से भी लीक और रुमर्स के माध्यम से जानकारी सामने आई है। इसके अलावा अगर इसके फ्रंट पर ध्यान दिया जाये तो U12+ की तरह यह आपको नजर आयेगा। इसमें आपको एक 6-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल सकती है।
फोन में आपको एक 16+5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है, यह iPhone X की तरह आपको नजर आयेगा, साथ ही इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। यह कैमरा आपको LED फ़्लैश के साथ मिलेगा। इस डिवाइस को आने वाले कुछ ही दिनों में लॉन्च किया जाने वाला है।