अब फोन की कुछ इमेज लीक हुई हैं जिनके अनुसार फोन के रियर पैनल में सबसे उपर एंटीना बैंड दिया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी HTC जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वन M10 पेश कर सकती है. उम्मीद है कि यह फोन मार्च में प्रदर्शित होगा. अब खबर मिली है कि यह स्मार्टफ़ोन फुल मैटल बॉडी डिजाइन से लैस होगा.
आपको बता दें कि, अब तक फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. वहीं अब फोन की कुछ इमेज लीक हुई हैं जिनके अनुसार फोन के रियर पैनल में सबसे उपर एंटीना बैंड दिया गया है.
इसके साथ ही फोनअरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार, फोन में बाईं ओर पावर बटन दिया गया है. फुल मैटल बॉडी से बने HTC वन M10 में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है.
इससे पहले सामने आए कुछ लीक्स के अनुसार, HTC वन M10 स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट मौजूद होगा. इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिल सकता है.
इसमें 3,000mAh की बैटरी हो सकती है. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. वहीं यह स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड है जो इसे धूल-मिट्टी और पानी अवरोधक बनाता है.
गौरतलब हो कि, बार्सिलोना में चल रहे MWC 2016 के दौरान HTC ने एक साथ चार स्मार्टफोन वन X9, डिजायर 530, डिजायर 630 और डिजायर 825 को प्रदर्शित किए है.