मोबाइल निर्माता कंपनी HTC जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वन M10 पेश कर सकती है. ये नया स्मार्टफ़ोन कंपनी द्वारा साल 2015 में पेश किए गए M9 स्मार्टफ़ोन का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है. पिछले कुछ समय में M10 स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, अब इस स्मार्टफ़ोन के एक नई तस्वीर सामने आई है.
आपको बता दें कि ये नई तस्वीर इवीलिक्स ने ट्विटर पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में यह स्मार्टफ़ोन काले रंग की बॉडी में नज़र आ रहा है. इस तस्वीर में यह फोन कंपनी के पिछले फोंस HTC वन, A8 और वन M9 से काफी अलग दिखाई दे रहा है. यह पहली बार है जब M10 का कोई लीक फोटो प्रकाशित किया गया हो.
https://twitter.com/evleaks/status/695659809094426627
इस तस्वीर में यह स्मार्टफ़ोन सामने की तरफ से नज़र आ रहा है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फ्रंट पैनल के बारे में बात करें तो, फोन का होम बटन राउंड डिजाइन में है. जैसा कि A9 में उपयोग किया गया था. वहीं फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध होगा.
इससे पहले सामने आए कुछ लीक्स के अनुसार, HTC वन M10 स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट मौजूद होगा. इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिल सकता है.
इसमें 3,000mAh की बैटरी हो सकती है. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. वहीं यह स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड है जो इसे धूल-मिट्टी और पानी अवरोधक बनाता है.
इसे भी देखें: इन शानदार फ्लैगशिप फोंस के दामों में आई है भारी गिरावट
इसे भी देखें: सैमसंग फ़ोरम में पेश हुए ये शानदार गैजेट्स