मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने नवंबर 2015 में अपना नया स्मार्टफ़ोन वन A9 पेश किया था. लॉन्च के समय इस स्मार्टफ़ोन को कार्बन ग्रे, ओपल सिल्वर और गोल्ड रंग सहित चार रंगों में उपलब्ध करवाया गया था. अब खबर है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को पिंक रंग में भी उपलब्ध करवाएगी. पिंक रंग के आने के बाद अब ये स्मार्टफ़ोन 5 रंगों में उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि, सबसे पहले पिंक रंग का HTC वन A9 स्मार्टफ़ोन ताइवान में उपलब्ध होगा. ताइवान में HTC वन A9 स्मार्टफ़ोन पिंक मॉडल 15 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा. दूसरे देशों में इसे कब उपलब्ध करवाया जाएगा, इस बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है. HTC वन A9 को मैटल यूनिबॉडी में पेश किया गया है. फोन में देखने में स्लिम है और इसकी मोटाई मात्र 7.26 एमएम है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट, 64 बिट्स का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसके अलावा इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही यह नया स्मार्टफ़ोन 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में भी मौजूद है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 4-मेगापिक्स्ल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह अल्ट्रापिक्सल तकनीक से लैस है. यह नया स्मार्टफ़ोन 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह कंपनी का पहला फोन है जिसे 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है. इसमें 2,150mAh की बैटरी दी गई है.
इसके साथ ही इसमें बूम साउंड इंटिग्रेशन है और उपभोक्ताओं को 6 महीने तक मुफ्त गूगल प्ले म्यूजिक उपलब्ध होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3G और 4G सपोर्ट है. की बैटरी दी गई है.