ये नई रुमर @evleaks के द्वारा सामने आ रही है इवान ब्लास ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात का खुलासा किया है.
इस साल जनवरी में, 2015 की तरह ही कुछ अफवाहें आ रही थीं, और ये खबर थी कि इस साल्यानी 2016 में भी नेक्सस के दो फोंस को लॉन्च किया जाएगा. और इस बार इन दोनों को ही HTC के द्वारा बनाया जाएगा. और अब एक नई अफवाह के अनुसार कुछ नई बाते सामने आ रही हैं.
ये नई रुमर @evleaks के द्वारा सामने आ रही है इवान ब्लास ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात का खुलासा किया है. इसके साथ ही बता दें कि इसी व्यक्ति ने एंड्राइड पर आधारित नेक्सस डिवाइस के बारे में सबसे पहले अपना एक ट्वीट किया था.
लेकिन एक बात यहाँ जो सभी को पसंद नहीं आ रही है इस खबर के अलावा स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ भी अन्य कोई बात नहीं कही गई है. ख़ासकर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है. हालाँकि कुछ पिछले रुमर्स पर ध्यान दें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले होने वाली थी लेकिन एक अन्य खबर के अनुसार इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले की बात कही जा रही थी. अब देखना है कि असल में इस स्मार्टफ़ोन के किन हार्डवेयर और स्पेक्स को रखा जाता है.