मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन डिज़ायर 626 ड्यूल-सिम पेश किया है. कंपनी ने बाज़ार में अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 14,990 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
अगर HTC डिज़ायर 626 ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.7GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही HTC डिज़ायर 626 ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यूज़र दोनों ही कैमरे से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन 2000mAh की बैटरी से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, 3G, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 B/G/N, माइक्रो-USB 2.0 और अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं. इसका डाइमेंशन 146.9.x 70.9 x 8.19mm और वज़न 135 ग्राम है.
HTC डिज़ायर 626 ड्यूल- सिम को ब्लू लैगून और व्हाइट बर्च कलर वेरिएंट में आने वाले हफ्तों में उपलब्ध कराया जाएगा.
इसे भी देखें: इन शानदार फ्लैगशिप फोंस के दामों में आई है भारी गिरावट
इसे भी देखें: सैमसंग फ़ोरम में पेश हुए ये शानदार गैजेट्स