मोबाइल निर्माता कंपनी HTC जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन डिज़ायर 530 पेश कर सकती है. दरअसल इस स्मार्टफ़ोन को नीदरलैंड की थर्ड-पार्टी रिटेल साइट पर लिस्ट किया गया, हालाँकि थोड़ी देर बाद ही इसे साइट पर से हटा दिया गया.
आपको बता दें कि, इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में भी जानकारी दी गई. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई. थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेल साइट सेंट्रलप्वाइंट की लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत करीब 190 यूरो (करीब Rs. 14,100) होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, HTC डिज़ायर 530 स्मार्टफ़ोन को 23 फरवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. बिक्री की तारीख स्मार्टफ़ोन को MWC 2016 में लॉन्च किए जाने की ओर इशारा करती है. लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि यह स्ट्रेटस व्हाइट और ग्रेफाइट ग्रे कलर में उपलब्ध होगा. हालाँकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
जानकारी दे दें कि, HTC डिज़ायर 530 को डिज़ायर 526 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जा सकता है. डिज़ायर 526 को जुलाई 2015 में डिज़ायर 520, डिज़ायर 626 और डिज़ायर 626एस के साथ पेश किया गया था.
गौरतलब हो कि, कंपनी के डिजायर सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन डिज़ायर 728 ड्यूल सिम पिछले महीने भारत में Rs. 17,990 में लॉन्च किया गया था.
इसे भी देखें: मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक
इसे भी देखें: जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग