Honor X7c 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले ही एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज लाइव हो गया है, जिसमें इसके प्रमुख फीचर्स और डिजाइन का खुलासा हुआ है. साल 2024 में Honor X7c 5G को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था, लेकिन इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था. भारतीय वेरिएंट में 5,200mAh की बैटरी के साथ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. कंपनी इसे दो कलर ऑप्शन्स में पेश करेगी.
Honor X7c का नया माइक्रोसाइट इसके कई स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को दिखाता है. यह एक भारतीय वेरिएंट होगा, जबकि इसका इंटरनेशनल वेरिएंट अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था. फोन Amazon पर एक्सक्लूसिव तौर पर फॉरेस्ट ग्रीन और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा.
लैंडिंग पेज के अनुसार, Honor X7c में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलेगा, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है. कैमरा सेटअप में डुअल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है. फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और छींटों से सुरक्षित रहेगा.
कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टफोन बारिश में गीला होने या स्विमिंग पूल में गिरने पर भी सुरक्षित रह सकता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलेगा.
Honor X7c में 5,200mAh की बैटरी होगी, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी का दावा है कि यह 24 घंटे का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, 18 घंटे का शॉर्ट वीडियो प्लेबैक, 59 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 46 घंटे की कॉलिंग टाइम दे सकती है. इसमें अल्ट्रा पावर-सेविंग मोड भी होगा, जिससे केवल 2 प्रतिशत बैटरी पर 75 मिनट की वॉइस कॉल की जा सकेगी.
फोन में 8GB की नेटिव रैम और 8GB वर्चुअल रैम दी जाएगी, जिसे ब्रांड 16GB टोटल रैम के तौर पर प्रमोट कर रहा है. इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी, जिसमें लगभग 60,000 तस्वीरें सेव की जा सकती हैं. बेहतर ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और 300 प्रतिशत हाई-वॉल्यूम मोड दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IMDb पर 8 की रेटिंग वाली ये सीरीज है कॉमेडी का खजाना, हंसा-हंसा कर पूरे परिवार को कर देगी लहालोट!