Honor 9X कथित तौर पर अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहा है लेकिन Honor ने लॉन्च से पहले ही फ़ोन के बैक पैनल का डिज़ाइन रिवील कर दिया है। Weibo पर आधिकारिक टीज़र फ़ोन में ट्रिपल कैमरा के होने का खुलासा करता है। कहा जा रहा है कि यह फ़ोन Honor 9X Pro के साथ लाया जा सकता है।
TENAA लिस्टिंग की मानें तो Honor 9X को HLK-TL00 और HLK-AL00, मॉडल नंबर्स के साथ लिस्ट किया गया है। वहीँ Honor 9X Pro को HLK-AL10 मॉडल नंबर के साथ पेश किया गया है। यह फ़ोन Kirin 810 7nm chipset से लैस हो सकता है।
रूमर्स के मुताबिक Honor 9X और 9X Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही side mounted fingerprint scanner से भी यह लैस हो सकता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर कई कैमरा दिया जा सकता है। 9X Pro की बात करें तो TENAA certification इस बात का खुलासा करता हिअ कि डिवाइस 48-megapixel के रियर कैमरा, 2-megapixel के सेकेंडरी कैमरा और एक 8-megapixel के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आ सकता है।
साथ ही फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। Honor 9X में भी 8MP ultra-wide lens के अलावा Pro जैसा ही रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Honor 9X में आपको 8GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज microSD slot के साथ दिया जा सकता है जिससे 512GB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। बाकी रूमर्स का दवा है कि Honor 9X Pro में 6.59-inch LCD पैनल भी दिया जा सकता है। साथ ही बैटरी भी कम से कम 3900mAh क्षमता की दी जा सकती है। फ़ोन Android 9 आधारित EMUI 9.0 या 9.1 के साथ आ सकता है।
कनेक्टिविटी में आपको Honor 9X/9X Pro में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.0 LE, GPS + GLONASS, और USB Type-C मिल सकता है। ये फ़ोन कई कलर वैरिएंट्स में आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये फोन्स 23 जुलाई को चीन में लॉन्च किए जा सकते हैं।