लम्बे समय से अफवाह में रहे Honor 8X सीरीज़ के स्मार्टफोंस को कल यानी 5 सितम्बर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से एक दिन पहले भी लीक्स और तीज़र्स आने का सिलसिला जारी है। Weibo पर दिखा लेटेस्ट टीज़र इस बात का खुलासा करता है कि Honor 8X और Honor 8X Max स्मार्टफोंस बेज़ेल-लेस स्क्रीन्स के साथ आएंगे।
Honor के Weibo अकाउंट पर दिखा नया टीज़र विडियो संकेत देता है कि Honor 8X और 8X Max का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत होगा। पिछले लीक्स से भी इन आगामी डिवाइसेज में बड़ी डिस्प्ले होने के संकेत मिले हैं। Honor 8X में 6.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, वहीं 8X Max एक 7.12 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आ सकता है। दोनों ही डिस्प्ले फुल HD+ रेज़ोल्यूशन वाली होंगी जिनका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा और इसके टॉप पर एक छोटा नौच मौजूद होगा।
हाल ही में Honor 8X को TENAA पर देखा गया था, और लिस्टिंग से डिवाइस की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का काफी अंदाज़ा हो गया है। स्मार्टफोन में FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में 20 और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा तथा डिवाइस 3,650mAh की बैटरी से लैस होगा और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।
Honor 8X Max में फुल HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 SoC और 8X के समान मेमोरी विकल्प मौजूद होंगे। इस डिवाइस में 16 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया जाएगा और इसके फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इसके अलवा डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो फ़ास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
अगर टीज़र पर यकीन किया जाए तो Honor इन दोनों स्मार्टफोंस के अलावा एक अन्य प्रोडक्ट Honor Band 4 भी लॉन्च कर सकता है।