हालाँकि Honor 8 Pro स्मार्टफोन अब कुछ पुराना हो गया है लेकिन इसके बाद भी इसकी मांग अभी तक कम नहीं हुई है। अब इसकी एक फ़्लैश सेल आज होने वाली है, जिसमें आप इस Rs 29,999 की कीमत में आने वाले डिवाइस को मात्र Re 1 में ही खरीद सकते हैं। जी हाँ, इस Honor 8 Pro की असल कीमत Rs 29,999 है। यह सच है कि आप इसे मात्र Re 1 में ही खरीद सकते हैं। आज इस डिवाइस की फ़्लैश सेल होने वाली है, जहां आप इस डिवाइस को मात्र Re 1 में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा।
आपको बता दें कि आज Honor की आधिकारिक वेबसाइट यानी हॉनर इंडिया पर जाकर आप इस डिवाइस को आज खरीद सकते हैं, इसकी सेल आज सुबह 11:45AM पर शुरू होने वाली है। सबसे खास बात इस सेल में आप इस डिवाइस को मात्र एक रुपये में ही खरीद सकते हैं। हालाँकि अगर आप इसे इस कीमत में लेना चाहते हैं तो सेल शुरू होने से कुछ समय पहले से ही आप इसकी वेबसाइट पर अपनी आँखे जमा लें तो आपको यह डिवाइस एक रुपये में मिल सकता है। हालाँकि इसके पहले आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना होगा। इसके अलावा अपना शिपिंग एड्रेस भी यहाँ सेव करना होगा।
अगर आप किसी कारण से इस डिवाइस को अपने कार्ट में ऐड करने में सफल हो जाते हैं, क्योंकि यह काफी मुश्किल है, क्योंकि इस सेल में हजारों लोग एक साथ भाग लेते हैं तो चांस कम रहते हैं कि ऐसा हो सके। लेकिन अगर ऐसा होता है तो आपको बता दें कि आपको उसी समय Re 1 अदा करने होंगे, इसके बाद यह डिवाइस आपका हो जाएगा। और आपके दिए गए एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा।
Honor 8 Pro में मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद है। इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। दोनों ही कैमरा 12MP सेंसर से लैस है। एक कैमरा RGB कैप्चर करता है, वहीँ दूसरा मोनोक्रोम में डिटेल्स कैप्चर करता है। इस स्मार्टफ़ोन में 30 फ्रेम्स पर सेकंड की दर पर 4K रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।
Honor 8 Pro में 5.7-इंच की QHD LTPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 515ppi है। इसमें कंपनी का ही किरिन 960 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। यह 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस डिवाइस को एंड्राइड 7.0 नौगट पर लॉन्च किया गया था, हालाँकि बाद में मिले अपडेट के बाद अब यह Oreo पर काम करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी भी मौजूद है। यह 4G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, डुअल-सिम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।