हॉनर 5C स्मार्टफोन में किरिन 650 चिपसेट, 1.7 GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम के साथ 13MP रियर और 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
हुवावे ने अपने ब्रांड हॉनर का एक नया स्मार्टफोन बाज़ार में पेश किया है. इस स्मार्टफोन के स्पेक शीट की बात करें तो इसमें 5.2-इंच की IPS LCD फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.
स्मार्टफोन में किरिन 650 चिपसेट के साथ 1.7 GHz का (4xCortex-A53@2.0GHz + 4xCortex-A53@1.7GHz) ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते है.
स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. हॉनर 5C एक ड्यूल सिम और मल्टीब्रांड 2G/3G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है जो Cat.6 LTE ( सिर्फ 4G वर्जन) को भी सपोर्ट करता है. और इसके अलावा ब्लूटूथ v4.1, FM रेडियो रिसीवर भी दिया गया है. ये फोन फ़िलहाल चीन में ही मिल रहा है. हॉनर 5C के 3G सपोर्ट मॉडल की कीमत CNY 899 (139 यूएस डॉलर) में और 4G सपोर्ट वाले मॉडल की कीमत CNY 100 है.