Honor की ओर से पेरिस में हुए अपने एक ईवेंट के दौरान अपने Honor 400 और Honor 400 Pro स्मार्टफोन्स को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन्स में कंपनी ने हाई-रेजोल्यूशन कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में AI क्षमताओं को भी शामिल किया गया है। आइए जानते है कि Honor के इन फोन्स को किस प्राइस और किन स्पेक्स के साथ एंट्री दी गई है।
Honor 400 स्मार्टफोन में एक 6.55-इंच की Flat OLED डिस्प्ले दी है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा Honor 400 Pro को देखा जाए तो यह फोन एक 6.7-इंच की Curved OLED डिस्प्ले से लैस है, डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा इस डिस्प्ले पर भी कंपनी ने 5000 निट्स की ब्राइटनेस दी है।
Honor 400 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 12GB तक की रैम के अलावा 512GB स्टॉरिज भी दी जा रही है, इसके अलावा Honor 400 Pro स्मार्टफोन को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में भी 12GB तक की रैम के साथ साथ 512GB स्टॉरिज मिलती है। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आप फोन से अच्छे खासे तौर पर काम कर सकते हैं, दोनों में ही बढ़िया गेमिंग के साथ साथ आपको मल्टीटास्किन्ग और AI फीचर्स का लाभ मिलता है।
दोनों ही Honor Phones में कंपनी ने Android 15 का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा दोनों में ही MagicOS 9.0 का सपोर्ट मिलता है। यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में आपको 6 साल का एंड्रॉयड और सिक्युरिटी अपडेट मिलता है। इन फोन्स में AI Features का भी लाभ दिया जा रहा है, इनमें आपको AI Summary, AI Subtitles, Magic Portal के साथ साथ Deepfake Detection Feature भी मिलता है। इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स में आपको Gemini का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं, Honor के दोनों ही फोन्स में आपको 200MP का मेन कैमरा सेटअप मिलता है, जो 1/1.4 इंच का सेन्सर है, यह OIS और EIS सपोर्ट से लैस है। इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, इसके अलावा Honor 400 pro में आपको एक अतिरिक्त कैमरा के तौर पर 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, यह कैमरा 3X Optical Zoom से लैस है।
Honor Phones के फ्रन्ट पर एक 50MP का 4K Camera Setup मिलता है। इस कैमरा में आपको AI क्षमताएं भी मिलती हैं, जैसे ही फोन्स में AI Eraser, AI Outpainting, AI Remove Reflection और Image to Video Generation आदि का भी लाभ मिलता है।
दोनों ही फोन्स में कंपनी ने एक 5300mAh की बैटरी भी दी है, यह बैटरी Silicon-Carbon बैटरी है। Honor 400 स्मार्टफोन में जहां आपको 66W की Wired Fast Charging क्षमता मिलती है, जो इस बैटरी को मात्र 15 मिनट में 44% तक चार्ज करने की क्षमता देती है। इसके अलावा Honor 400 Pro स्मार्टफोन में 100W की Wired और 50W की Wireless Charging क्षमता मिलती है।
Honor 400 स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज में 499 यूरो में पेश किया गया है, इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 549 यूरो में मिलने वाला है। हालांकि, Honor 400 Pro स्मार्टफोन को केवल एक ही मॉडल में 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ 799 यूरो में पेश किया गया है।
दोनों ही मॉडल UK के साथ साथ अन्य कई यूरोपियन बाजारों में 22 मई से सेल के लिए आ चुके हैं। इन फोन को इन जगहों पर रहने वाले ग्राहक Honor.com के से खरीद सकते हैं। हालांकि, अभी के लिए इंडिया में इन फोन्स को लाया जाने वाला है या नहीं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। इंडिया प्राइस को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसी कारण यहाँ मैंने इन फोन्स के अनुवादित इंडियन प्राइस को नहीं दर्शाया है।