Honor ने वैसे तो भारत में फिर से एंट्री ली है, कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी नई पारी इंडिया के बाजार में शुरू की है. हालाँकि, अब Honor एक नई खबर को लेकर चर्चा बटोर रही है. असल में, ऐसा माना जा रहा है कि Honor एक 10000mAh की बैटरी वाला फोन भविष्य में लॉन्च कर सकती है. अभी के लिए इस फोन को लेकर कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. हालाँकि, जानकारी के लिए बता देते है कि इसी साल अप्रैल के महीने में Honor ने अपने Honor Power को 8000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया था. इस फोन को कंपनी ने मिड-रेंज प्राइस में लॉन्च किया था.
हालाँकि, अब एक नई जानकारी के अनुसार, कंपनी (Honor) एक नए डिवाइस की टेस्टिंग कर रही है, जो 10000mAh की बैटरी के साथ आने वाला है. अभी के लिए इस फोन के नाम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि Honor इस फोन को Honor Power 2 कर तौर पर लॉन्च कर सकता है.
इस फोन के किसी भी स्पेक्स की जानकारी अभी के लिए सामने नहीं आई है, केवल बैटरी को लेकर यह जानकारी सामने आई है. अब देखना होगा कि यह फोन कब तक आता है, इसमें आपको कैसे स्पेक्स मिलते हैं, जो भी हो अगर इस फोन को कंपनी इसी बैटरी के साथ लॉन्च करती है तो यह अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला मेन स्ट्रीम फोन होने वाला है.
अगर Honor Power Series की बात करें तो यह बड़े पैमाने पर Longevity पर फोकस करता है. इसी कारण स्पेक्स फ्लैगशिप लेवल के नहीं होते हैं. उदाहरण के लिए Honor Power को अगर देखा जाये तो इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है., जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है. इस फोन को कंपनी ने स्नेपड्रैगन 7 gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया था.
कुछ अन्य स्पेक्स को देखा जाये तो इस फोन में आपको 8GB/12GB की रैम मिलती है, फोन में 256GB के साथ साथ 512GB की स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ और एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का एक फ्रंट कैमरा भी है. इसके साथ साथ इस फोन की बैटरी को लेकर आपके पास जानकारी पहले से ही मौजूद है. अब देखना है कि आखिर नए 10000mAh की बैटरी वाले फोन को कंपनी किस प्राइस और किन स्पेक्स के साथ लॉन्च करती है.