चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HOMTOM ने आज भारत में तीन नए स्मार्टफोंस HOMTOM H1, H3 और H5 लॉन्च किए हैं। ये तीनों स्मार्टफोंस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित हैं और किफायती कीमत में अच्छी स्क्रीन डिस्प्ले, पॉवरफुल बैटरी ऑफर करते हैं।
बात करें H1 की तो यह स्मार्टफोन 5.5 इंच की HD डिस्प्ले के साथ आता है और 3000mAh की बैटरी से लैस है। इसके रियर पैनल पर 13 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तथा डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। डिवाइस मीडियाटेक 1.3GHz 64 बिट प्रोसेसर से लैस है और साथ ही स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी शामिल किया गया है। फोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा HOMTOM H1 में 2 माइक्रो सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं तथा इस डिवाइस को ब्लैक और गोल्ड वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
HOMTOM H3 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की HD+ इन सेल डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस 3500mAh की बैटरी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में भी H1 की तरह समान कैमरा सेटअप दिया गया है, इस फोन को मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है, जो तीन ओर से बेज़ेल लेस है। फोन में दो नेनो सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं और फोन मीडियाटेक 1.3GHz 64 बिट प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है। इस स्मार्टफोन में भी फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर को शामिल किया गया है तथा H3 ब्लैक, सिल्वर और ब्लू वेरिएन्ट्स में पेश किया गया है।
इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की HD+ इन सेल डिस्प्ले मौजूद है और यह स्मार्टफोन 3300mAh की बैटरी से लैस है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक 1.3GHz 64 बिट प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है। H5 में 16 और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा इसके फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में डुअल माइक्रो सिम कार्ड स्लॉट मौजूद हैं और यह ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएन्ट्स में पेश किया गया है।
तीनों स्मार्टफोंस 3 साल की वारंटी के साथ आते हैं और डिवाइसेज के साथ टू टाइम रिप्लेसमेंट कवर भी मिल रहा है।
HOMTOM H1 स्मार्टफोन को 7490 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा H3 और H5 को क्रमश: 9990 रूपये और 10990 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।