ये है Xiaomi के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस की लिस्ट

Updated on 12-Apr-2019

Xiaomi का बोलबाला भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में अच्छे से देखा जा सकता है और कम्पनी के लिए भारतीय बाज़ार महवपूर्ण मार्केट है। कम्पनी ने भारत में हर सेगमेंट में स्मार्टफोंस को पेश किया है और ख़ासतौर से बजट फोंस और मिड-रेंज फोंस की लिस्ट में Xiaomi अन्य कम्पनियों को टक्कर देता रहता है। हाल ही में कम्पनी ने भारत में सस्ते और कम्पनी के पहले एंड्राइड गो डिवाइस Redmi Go को लॉन्च किया है और साथ ही Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भी लॉन्च किया है। 

Redmi Go
कीमत: 4,499 रूपये

Redmi Go स्मार्टफोन में आपको 5.0 इंच की HD डिस्प्ले 1280X720 पिक्सल रेसोल्यूशन और एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 के साथ मिलती है। स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है और 1GB रैम और 8GB स्टोरेज इसमें शामिल है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। रेड्मी गो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वैड कोर प्रोएस्सर से लैस है और एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) के साथ आता है। साथ ही इसमें एंड्राइड गो एप्प्स मिलते हैं जिसमें Youtube Go, Gmail Go, Maps Go आदि शामिल हैं। 

Redmi Go में डुअल सिम और डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है और जिसके ज़रिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि रेड्मी गो को 20+ भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है और गूगल असिस्टेंट को हिंदी, अंग्रेज़ी और हिंगलिश में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Redmi Note 6 Pro
कीमत: 11,999 रूपये

Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल का इस्तेमाल किया गया है। 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ इसमें 86% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है।

Redmi 6 Pro
कीमत: 7,999 रूपये

Redmi 6 Pro में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है। यूज़र्स इस नौच को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। फोन को एल्युमीनियम बॉडी दी गई है और यह ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रेड कलर के विकल्पों में उपलब्ध है।

Redmi 6 Pro स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 12 और 5 मेगाप्क्सिल का डुअल कैमरा दिया गया है, पोर्ट्रेट मॉड के लिए AI सपोर्ट लेकर आता है। Redmi Note 5 Pro में भी समान कैमरा सेटअप मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो HDR और AI पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।

Redmi 6A
कीमत: 5,999 रूपये

Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट से लैस है जिसे 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के विकल्प में खरीदा जा सकता है। Xiaomi Redmi 6A के बैक पर 13MP का सिंगल कैमरा मिल रहा है और इस फोन में 5MP का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi 6
कीमत: 6,999 रूपये

Redmi 6 में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन को मेटलिक फिनिश दिया गया है और यह बेहतर ग्रिप के लिए आर्क डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। रेड्मी 6 में हेलियो P22 प्रोसेसर मौजूद है, यह आठ कोर वाला प्रोसेसर है जो 2.0Ghz पर क्लोक्ड है। 

डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ़ोन में AI पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है। बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए कैमरा इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ आता है। 

Redmi Note 5 Pro
कीमत: 10,999 रूपये

अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है। इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है। साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है।

इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह डिवाइस 4000 mAh की बैटरी से लैस है।

Redmi Y2
कीमत: 7,999 रूपये

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Y2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 720 x 1440 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है। डिवाइस 3080mAh की बैटरी मौजूद है।

Mi A2
कीमत: 11,999 रूपये

Xiaomi Mi A2 ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है। इसमें आपको 5.99 इंच की full-HD+ डिस्प्ले स्क्रीन मिल रही है जिसमें 1080×2160 pixels का रेसोल्यूशन और 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो शामिल  है। यह डिवाइस Octa-core Qualcomm Snapdragon 660 SoC पर काम करती है। यह मोबाइल फ़ोन 64GB/ 128GB के साथ 4GB/ 6GB RAM वैरिएंट में भी आता है। 

Redmi Note 7
कीमत: 9,999 रूपये

Redmi Note 7 में आपको 6.3-inch full HD+ डिस्प्ले मिलता है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। ऑप्टिक्स में आपको डिवाइस के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन के बैक में 12 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का सेंसर हैं। फोन में Qualcomm Snapdragon 660 AIE octa-core SoC के साथ बैक में दो कैमरा हैं।

Redmi Note 7 Pro
कीमत: 13,999 रूपये

Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और यह एक डॉट नौच डिस्प्ल है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और डिवाइस रिफ्लेक्टिव ग्लास डिज़ाइन के साथ आया है।

नोट 7 प्रो की ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 48+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर Sony IMX586 सेंसर है और इसका  अपर्चर f/1.79 है, 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा डेप्थ सेंसर है जो पोर्ट्रेट शॉट्स लेने के काम आएगा। फोन के फ्रंट पर 13mp का AI कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

अब कभी भी खरीदें Redmi Go, 24×7 ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेगा डिवाइस

Xiaomi Redmi Note 5 Pro मोबाइल फोन को मिलना शुरू हुआ नया अपडेट, ये सब है नया

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :