अभी हाल फिलहाल में LeEco Le2 स्मार्टफ़ोन रोज गोल्ड वैरिएंट्स में उपलब्ध है.
आने वाले कुछ ही दिनों में LeEco का Le 2 स्मार्टफ़ोन ग्रे वैरिएंट में उपलब्ध होने वाला है. LeEco ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करके ये जानकारी दी है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आप फ्लिप्कार्ट और LeMall.com के माध्यम से ले सकते हैं. साथ ही अभी ये महज़ रोज गोल्ड कलर में ही उपलब्ध है. और इसकी कीमत है Rs. 11,999.
कंपनी ने भारतीय बाज़ार में Le 2 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी है. अगर स्पेक्स के बारे में बात करें तो LeEco Le 2 में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. अगर प्रोसेसर पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 को 2.3GHz डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो X20 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फ़ोन में मौजूद रैम पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद है.
LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश से लैस है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में USB-टाइप-C पोर्ट मौजूद है.