भारत में लॉन्च से पहले ही Google Pixel 9a की कीमत लीक! शानदार कैमरा और डिजाइन से लूट लेगा महफिल

Updated on 26-Feb-2025

Google Pixel 9a Price Leaked: Google अपने बजट स्मार्टफोन Google Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, आने वाला फोन अपने पिछले मॉडल वाली ही कीमत पर आएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि US और यूरोप में इसकी कीमत Pixel 8a जैसी ही होगी. आपको बता दें कि यह फोन मई 2024 में लॉन्च हुआ था.

Android Headlines ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप के अधिकांश हिस्सों में Google Pixel 9a की कीमत 128GB मॉडल के लिए €549 (लगभग 50,200 रुपये) और 256GB मॉडल के लिए €609 (लगभग 55,700 रुपये) रहेगी. पहले की रिपोर्ट में बताया गया कि US में इस फोन की कीमत $499 (लगभग 43,400 रुपये) होने की उम्मीद है.

हालांकि, Android Headlines के अनुसार, Google Pixel 9a का 128GB मॉडल $679 (लगभग 59,100 रुपये) और 256GB मॉडल $809 (लगभग 70,500 रुपये) में आएगा. ऐसे समय में जब हर चीज की कीमतें बढ़ रही हैं यह जानना दिलचस्प है कि Google Pixel 9a के लिए वही कीमत बरकरार रख रहा है.

इस फोन को रीडिजाइन के साथ उतारा जा सकता है. आगे बढ़ने से पहले इस फोन की भारतीय कीमत पर भी नजर डाल लेते हैं.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Google Pixel 9a की भारत में संभावित कीमत

हालांकि Google Pixel 9a की भारत में कीमत अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह Pixel 8a की कीमत को फॉलो करेगा. जानकारी के लिए बता दें कि Google Pixel 8a भारत में 128GB वैरिएंट 52,999 रुपये और 256GB वैरिएंट 59,999 रुपये में लॉन्च हुआ था.

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Google Pixel 9a की कीमत US में 128GB वैरिएंट के लिए $499 (लगभग 43,400 रुपये) और 256GB मॉडल के लिए $599 (लगभग 51,800 रुपये) होगी. बेस मॉडल की कीमत अपने पिछले मॉडल Pixel 8a जैसी ही है, लेकिन हायर स्टोरेज वैरिएंट में $40 (लगभग 3,400 रुपये) की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

अगर Google इसी तरह की प्राइसिंग स्ट्रैटेजी फॉलो करता है, तो Pixel 9a की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये हो सकती है, जबकि 256GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपये तक जा सकती है. इससे दोनों स्टोरेज ऑप्शंस के बीच 10,000 रुपये से ज्यादा का अंतर हो सकता है.

Google Pixel 9a: क्या उम्मीदें?

लेटेस्ट वीडियो लीक में टिप्स्टर ने आने वाले Google Pixel 9a के डिजाइन को रिवील किया है. इसमें बताया गया है कि Pixel 9a पिछले Pixel मॉडल्स में मौजूद सिग्नेचर बार-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर एक स्लीक, फ्लैश-बैक डिजाइन के साथ आ सकता है.

वीडियो में फोन का रियर दिखाया गया है. जिसमें फ्लैट, मैट फिनिश के साथ Google लोगो सेंटर में है. अपने पिछले मॉडल्स के उलट, कैमरा मॉड्यूल बॉडी में छोटे रूप से इंटीग्रेटेड है, न कि बाहर निकला हुआ. डिवाइस के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं, जबकि बाई ओर कोई बटन नहीं है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,700 निट्स की शानदार पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. हालांकि, प्रीमियम Pixel 9 मॉडल्स की तुलना में इसके बेजजल्स थोड़े मोटे हो सकते हैं. Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिपसेट होने की उम्मीद है जो 8GB LPDDR5X RAM के साथ आ सकता है.

कैमरों की बात करें, तो Pixel 9a में डुअल-लेंस सेटअप देने की बात कही जा रही है. इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है. जबकि फ्रंट-फेसिंग कैमरा 13-मेगापिक्सल का हो सकता है.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :