जहां Google Pixel 3 XL को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है, हालाँकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इसका छोटा वैरिएंट यानी Google Pixel 3 आखिर कब और कैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
जहां Google Pixel 3 XL को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है, हालाँकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इसका छोटा वैरिएंट यानी Google Pixel 3 आखिर कब और कैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि कुछ लोगों का मानना है कि पिछले तीन दो सालों की तरह ही इस साल भी कंपनी की ओर से 4 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन किया जा सकता है, जहां इन स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सके। हालाँकि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट इस बात को नकारते हुए एक नई ही डेट सुझा रही है, इस रिपोर्ट की मानें तो कंपनी की ओर से इसके यह डिवाइस एक मीडिया इवेंट के दौरान न्यूयॉर्क सिटी में 9 अक्टूबर को लॉन्च किये जाने वाले हैं। हालाँकि अगर हम पिछले स्मार्टफोंस की बात करें तो इन्हें सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया गया था।
अब अगर हम सीधे ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का हवाला ही दे रहे हैं, इस रिपोर्ट की सत्यता पर किसी भी तरह का शक करना गलत ही होने वाला है। हालाँकि इन स्मार्टफोंस के लिए मात्र इतना ही सामने नहीं आया है, इन्हें लेकर अगर हम WinFuture की एक रिपोर्ट की बात करें तो यहाँ मात्र एक ही डिवाइस के जिक्र है, दूसरे का नहीं। हालाँकि यहाँ तीन नयी पिक्सल स्मार्टवॉच सामने आ रही हैं।
Google Pixel 3XL लीक स्पेसिफिकेशन्स
अब अगर हम Google Pixel 3 XL की चर्चा करें तो इसे लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है। Pixel 3 XL में 6.7 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1440×2960 पिक्सल होगा, जो कि काफी बड़ी है। फोन में 3,430mAh की बैटरी दी जाएगी। गूगल के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। रेज़ोल्यूशन की बात करें तो यह पिछले साल के फ़ोनों के समान हो सकता है लेकिन केवल लुक के ज़रिए ये बात नहीं की जा सकती है, सेंसर्स, पिक्सल्स और फीचर्स अधिक हो सकते हैं और अन्य फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।
डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC पर लॉन्च किया जाएगा और इसका बेस वेरिएंट Pixel 3 XL 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी शामिल होगा।