Google Pixel 10 Launch today compete with Samsung Galaxy S25 and iPhone 16 specs compare
Google की ओर से 20 अगस्त को “Made By Google” इवेंट आयोजन किया जाने वाला है. इस इवेंट में ही कंपनी अपने नई Pixel Series के फोन्स को लॉन्च करने वाली है. Google की Pixel 10 Series में Pixel 10, Pixel 10 Pro के साथ साथ Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 pro Fold को लॉन्च कर सकता है. हालाँकि, सभी फोन्स को इसी महीने में लॉन्च कर दिया जाने वाला है लेकिन अब एक नई खबर या अपडेट को देखते हैं तो जानकारी मिल रही है कि Foldable Phone का अनुभव लेने के लिए आपको कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है. असल में इस फोन को October तक सेल के लिए नहीं लाया जा सकता है?
ऐसी भी खबरें आ रही है कि Google के Pixel 10 फोन्स को 2 फेज में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि कंपनी अपने नॉन-फोल्डेबल फोन्स को अगस्त में लॉन्च कर सकता है, इसके अलावा Foldable Models के साथ साथ Wearable Devices को October में पेश किया जा सकता है. हालाँकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
अगर हम WinFuture की रिपोर्ट पर गौर करें तो ऐसा हो सकता है कि Pixel 10 Pro Fold के साथ साथ Google Pixel Watch 4 और Google Pixel Buds 2a को 9 October, 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि, अब प्रोडक्ट्स को देखते हैं तो इन्हें 20 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इन मॉडल में Pixel 10, पिक्सेल 10 प्रो के साथ साथ Pixel 10 Pro XL को लॉन्च के ठीक बाद प्री-ऑर्डर के लिए लाया जा सकता है. इसके बाद इनकी सेल 28 अगस्त को होने वाली है.
अगर लीक आदि पर ध्यान दें तो जानकारी मिलती है कि Pixel 10 में आपको एक 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है, इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स होने वाली है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फोंम पर आपको गोरिला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलने वाला है. इस फोन में Google का नया Tensor G5 प्रोसेसर मिलने वाला है. इसमें आपको 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिलने वाली है. फोन में एक 4970mAh की बैटरी भी मिल सकती है. यह बैटरी 29W की वायर्ड चार्जिंग के अलावा 15W की वायरलेस चार्जिंग से लैस है.
Pixel 10 Pro के अलावा Pixel 10 Pro में एक 120Hz की LTPO OLED डिस्प्ले मिलने वाली है. इसके अलावा फोन की डिस्प्ले 6.3 और 6.8-इंच होने वाली है. यह डिस्प्ले 2250 निट्स की ब्राईटनेस के साथ आने वाली है. दोनों ही फोन्स में Tensor G5 प्रोसेसर ही होने वाला है, यह 1TB तक स्टोरेज से भी लैस है. Pixel 10 Pro XL को देखते हैं तो इस फोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 39W की चार्जिंग से लैस होगी. वहीँ अगर Pro मॉडल को देखते हैं तो यह फोन 4870mAh की बैटरी से लैस होने वाला है.
अगर Google के Foldable Phone की बात करें तो इस फोन को Google Pixel 10 Pro Fold के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. फोन में एक 6.4-इंच की बाहरी स्क्रीन के साथ साथ फोन में Pixel Fold वाली ही मेन स्क्रीन होने वाली है. इस फोन को कंपनी IP68 रेटिंग पर लॉन्च करेगी, इसके अलावा इसमें 5015mAh की बैटरी भी मिल सकती है. Google के Fold Phone को कंपनी Tensor G5 प्रोसेसर पर लॉन्च कर सकती है.
अगर Google Pixel 10 को देखते हैं तो यह पहली दफा होने वाला है कि गूगल के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, आमतौर पर कंपनी Pro Model में ऐसा कैमरा इस्तेमाल करती है. लीक आदि से पता चल रहा है कि फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में एक 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 11MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है. फोन में एक 11MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है.
Pro और Pro XL स्मार्टफोन आदि में पिछले साल वाला ही कैमरा सेटअप नजर जा सकता है. दोनों ही फोन्स में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 48MP का टेलीफोटो लेंस होने वाला है. हालाँकि, अगर Fold Phone को देखते हैं तो यह 64MP के मेन कैमरा के स्थान पर एक 50MP का Samsung GN8 सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि, फोन के अन्य कैमरा स्पेक्स में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दे दी मात, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है ये कॉमेडी सीरीज