मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन पायनियर P5W पेश किया है. भारतीय बाज़ार में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,499 रखी है.
जियोनी पायनियर P5W स्मार्टफोन में नया कस्टमाइज लॉक फीचर AMI लॉक दिया गया है, जो केवल 0.5 सेकेंड में आपके फेस को स्कैन कर फोन को अनलॉक कर सकता है.
अगर जियोनी पायनियर P5W स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही जियोनी पायनियर P5W स्मार्टफोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फोन के कैमरे में सभी नए ब्यूटिफिकेशन ऑप्शन, फिल्टर, पैनोरामा शॉट्स और मूड कार्ड जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-सिम, 3G, ब्लूटूथ और वाई-फाई उपलब्ध हैं. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. इसमें 2000mAh की बैटरी मौजूद है. यह फोन कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें काला, सफेद, नीला और लाल शामिल है.
इसे भी देखें: Flipkart Big Exchange Days: अब पुराने को बदलें नए सामान से
इसे भी देखें: जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग