ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस यह स्मार्टफ़ोन एक्सक्लुसिव्ली फ्लिपकार्ट पर 26,999 रूपए में उपलब्ध होगा. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.
जियोनी ने भारत में अपना नया फ़ोन मैराथन M5 प्लस पेश किया है. इस डिवाइस की सबसे खास बात है कि इसमें 5020mAh की छोटी बैटरी दी गई है. इसकी कीमत Rs. 26,990 है. यह स्मार्टफोन एक्सक्लुसिव्ली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी. इस स्मार्टफोन सीरिज़ की खासियत इसकी बैट्री लाइफ है. कंपनी का दावा है कि इसकी 5020mAh बैटरी 21 घंटे का बैटरी बैकअप देता है.
इसमें 6-इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह AMOLED डिस्प्ले है और इसका पिक्सल डेनसिटी 368ppi है. यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. मैराथन M5 प्लस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित जियोनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा.
जिओनी के MD और CEO अरविंद आर वोहरा ने कहा है कि, “हमें भारत में M5 प्लस को पेश कर ख़ुशी है. हमारा उद्देश्य है कि यूज़र्स को बैटरी के आने वाली दिक्कतों से बचाना है. हम अपने यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए अपने डिवाइस के डिज़ाइन और फीचर्स को बनाते है.”
बता दें कि पिछले साल नवंबर में जियोनी ने मैराथन M5 को लॉन्च किया था. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD AMOLED की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 6020mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बड़ी बैटरी 65 घंटे का टॉकटाइम देती है. इसके स्पेक्स M5 प्लस की तरह ही है.