मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन E-लाइफ S8 पेश करने वाला है. कंपनी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि वह मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 के दौरान जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफ़ोन को पेश करेगी. जियोनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने के लिए MWC 2016 ट्रेड शो के दौरान एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जियोनी का दावा है कि इसे बेहद ही ताकवतर फीचर्स से लैस किया जाएगा. अभी कुछ समय पहले ही इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया है जहां इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है. इस फोन को माँडल नंबर GN9011 के नाम से दिखाया गया है.
अब जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक MT6755 चिपसेट सहित आठ कोर के हेलियो P10 पर आधारित होगा. एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में 4GB रैम उपलब्ध होगी.
इसके साथ ही गिकबेंच पर इस फोन को सिंगल और मल्टीकोर पर टेस्ट किया गया है जहां इस स्मार्टफ़ोन को अच्छा स्कोर मिला है. मल्टीकोर पर यह 4,511 स्कोर पाने में सफल रहा जबकि सिंगलकोर पर इसने 1,079 अंक मिले.
गौरतलब हो कि, कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन से पहले बाज़ार में अपने स्मार्टफ़ोन जियोनी E-लाइफ S7 को पेश किया था. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को भी साल 2015 के MWC में भी पेश किया था. यह स्मार्टफ़ोन काफी स्लिम है. इसकी की खासियत 5.5mm की स्लिम बॉडी है. भारत में यह अप्रैल 2015 में Rs. 24,999 में पेश किया गया था.
इसे भी देखें: इन शानदार फ्लैगशिप फोंस के दामों में आई है भारी गिरावट
इसे भी देखें: सैमसंग फ़ोरम में पेश हुए ये शानदार गैजेट्स