RealMe से लेकर मोटोरोला के इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं बढ़िया ऑफर्स

Updated on 05-Sep-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप 10,000 रूपये से 15,000 रूपये के मध्य की कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो अमेज़न के इन offers पर नजर डाल सकते हैं।

अक्सर हम आपको अमेज़न इंडिया पर मिल रहे बढ़िया डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स आदि के बारे में बताते रहते हैं। चाहे वो डिस्काउंट मोबाइल फोंस पर उपलब्ध हों, या अन्य किसी प्रोडक्ट्स पर। आज भी Amazon India पर कई ऐसे कई ऑफर्स उपलब्ध हैं जिनके तहत कई स्मार्टफोंस को किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोंस में हाल ही में लॉन्च हुए कुछ फोंस शामिल हैं।

RealMe 1

RealMe 1 स्मार्टफोन की कीमत अमेज़न इंडिया पर 12,990 रूपये रखी गई है लेकिन साथ ही इस स्मार्टफोन पर 15% का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद स्मार्टफोन को 10,990 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है।

Redmi Y2

इस स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रूपये है लेकिन अमेज़न के डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन को 12,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 16MP का AI सेल्फी कैमरा और 12MP + 5MP का डुअल AI कैमरा मौजूद है।

Moto G5s Plus

Moto G5s Plus की कीमत वैसे तो 16,999 रूपये है लेकिन अमेज़न इस स्मार्टफोन पर 29% का डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद स्मार्टफोन को 11,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है और इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Redmi 5

Redmi 5 को अमेज़न द्वारा 10,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है और यह स्मार्टफोन 3300mAh की बैटरी के साथ आता है। डिवाइस को HDFC बैंक के डेबिट कार्ड द्वारा नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

Honor 7X

इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रूपये है लेकिन 15% डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन 11,849 रूपये की कीमत में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है।

Moto E5 Plus

इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रूपये है लेकिन अमेज़न के 8% डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन को 11,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है तथा यह स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

Moto G6

Moto G6 स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रूपये है लेकिन अमेज़न के 13% डिस्काउंट के बाद स्मार्टफोन को 13,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :