हालांकि, Zenfone Max Pro M1 के 6GB रैम वेरिएंट पर असुस कोई डिस्काउंट नहीं दे रहा है।
फ्लिपकार्ट ने अपनी अगले नई सेल "फ्लिपकार्ट सुपर सेल की घोषणा की है, इस सेल का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा। इस दौरान असुस ने अपने दो प्रसिद्ध स्मार्टफोंस Asus Zenfone Max Pro M1 और Asus Zenfone 5Z पर डील्स की घोषणा की है। Zenfone Max Pro M1 सेल के दौरान और भी किफायती कीमत में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के 3GB और 4GB दोनों वेरिएंट्स पर 500 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, डिवाइस के 6GB रैम वेरिएंट पर असुस कोई डिस्काउंट नहीं दे रहा है। डिस्काउंट के अलावा, यूज़र्स को HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर इंस्टेंट 10% डिस्काउंट भी मिल रहा है।
ऑफर्स
इस महीने फ्लिपकार्ट की यह दूसरी सेल है। फ्लिपकार्ट की सुपर सेल में और भी कई स्मार्टफोंस बढ़िया डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे। 25 अगस्त को Max Pro M1 के 3GB और 4GB रैम वेरिएंट को 500 रूपये डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अल्वा यूज़र्स पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर के 10,000 रूपये बचा सकते हैं।
Asus Zenfone 5Z पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स
कम्पनी के फ्लैगशिप डिवाइस Asus Zenfone 5Z की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर भी कम्पनी 3,000 रूपये तक की छूट दे रही है। Zenfone 5Z के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रूपये है, जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 32,999 तथा 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रूपये है।
फ्लिपकार्ट सुपर सेल
फ्लिपकार्ट की सुपर सेल 25 अगस्त से सभी यूज़र्स के लिए शुरू होगी जबकि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स 24 अगस्त 2018 के रात 9 बजे से ही सेल में हिस्सा ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट कई लैपटॉप्स, मोबाइल फोंस और कैमरा तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी डील्स ऑफर कर रहा है।