Samsung Galaxy S25 Edge
सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge आज यानी 13 मई, 2025 को लॉन्च होने वाला है। यह लॉन्च एक वर्चुअल इवेंट के जरिए होगा जो सुबह 5:30 बजे (भारतीय समय) यानी बस कुछ ही देर में शुरू होगा। इस फोन को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है क्योंकि इसे अब तक का सबसे पतला Galaxy S सीरीज़ का फोन माना जा रहा है।
Galaxy S25 Edge की सबसे खास बात इसका बेहद पतला और हल्का डिज़ाइन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सिर्फ 5.85mm मोटा और 163 ग्राम वज़न का होगा। यह सैमसंग के सबसे स्टाइलिश और प्रीमियम फोन्स में से एक हो सकता है।
शुरुआत में यह फोन सिर्फ कुछ चुनिंदा देशों जैसे दक्षिण कोरिया और चीन में मिलेगा। भारत में इसकी कीमत लगभग ₹99,999 से ₹1,29,999 के बीच हो सकती है। लीक के अनुसार, 256GB वर्जन की कीमत करीबन ₹1,18,600 और 512GB वर्जन की कीमत ₹1,30,000 के आसपास हो सकती है।
यह भी पढ़े:- Vivo S30 Series मार्केट में तबाही मचाने को तैयार, 100W चार्जिंग और सुपरकूल कैमरा के हो जाएंगे कायल?
इस फोन में 6.7 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 3120×1440 पिक्सल होगा और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें नया Gorilla Glass Ceramic 2 लगाया गया है। फोन की बॉडी का फ्रेम टाइटेनियम का होगा और पीछे की तरफ Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन तीन रंगों — टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम ब्लैकमें आएगा।
यह भी पढ़े:- मई 2025 में धमाल मचाने आ रही हैं ये 8 बॉलीवुड फिल्में, जानें रिलीज डेट, कास्ट और अन्य डिटेल्स
Galaxy S25 Edge में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो शायद Galaxy S25 Ultra से लिया गया हो। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा, साथ में 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है।
इतने पतले डिज़ाइन के बावजूद फोन में 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग और Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होगा। बैटरी थोड़ी छोटी है, लेकिन इसका मकसद फोन को हल्का और पतला बनाए रखना है।