Xiaomi Mi 6 के इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि इस संबंध में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. अब इस स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल की तस्वीरें लीक हुई हैं. लीक तस्वीरों में यह ब्लैक और व्हाइट कलर में दिखता है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
फ्रंट पैनल देखकर यह पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में बहुत बारीक बैजल्स होंगे. इसके अलावा खबर यह भी है कि इस स्मार्टफोन में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसके अलाना इस पैनल में ओवल सेप में होम बटन नजर आता है.
शाओमी Mi6 में 5.15 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 X 1080p है. इसमें AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 835 क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 4GB/6GB रैम मौजूद है. इसमें इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB/128GB मौजूद है.
यह फोन तीन अलग अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत अलग अलग है. Mi 6 में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. एक अन्य वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन का एक तीसरा वेरिएंट भी है जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी है.
इन वेरिएंट्स की कीमत Rs.18,982, Rs. 21,831 औऱ Rs.25,629 है. लीक जानकारी के मुताबिक शाओमी Mi 6 प्लस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज तीन वेरिएंट उपलब्ध होंगे. इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs.24,680, Rs.28,478 और Rs. 33,226 है.
इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.