iPhone 16
Flipkart GOAT सेल कल यानी 12 जुलाई से शुरू होगी. यह सेल 17 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दी जाएगी. यह सेल उन लोगों के लिए एक शानदार मौका लेकर आई है जो एक नया प्रोडक्ट लेने की सोच रहे हैं. इसमें iPhone 16 को भी बंपर छूट के साथ खरीदा जा सकता है.
अच्छी बात है कि इस सेल का फायदा सभी कस्टमर्स खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि यह सेल Amazon Prime Day सेल के साथ चलेगी, जो कि 14 जुलाई को खत्म हो रही है. हालांकि Amazon की सेल सिर्फ Prime मेंबर्स के लिए है, Flipkart की यह सेल सभी यूजर्स के लिए खुली होगी.
अगर आप Flipkart Plus मेंबर हैं, तो आपके लिए सेल 11 जुलाई की आधी रात (12:00 AM IST) से ही लाइव हो जाएगी. यानी आपको आम यूजर्स से 24 घंटे पहले सभी डील्स और ऑफर्स पर हाथ आजमाने का मौका मिलेगा.
Flipkart ने सेल शुरू होने से पहले ही कुछ Early Bird Deals लाइव कर दी हैं. सेल में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज़, अप्लायंसेज़ और वियरेबल्स पर भारी छूट दी जाएगी. इसके साथ ही बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध रहेंगे.
Flipkart की GOAT सेल का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone 16 है. Flipkart के टीजर में साफ संकेत दिया गया है कि इस बार iPhone 16 की कीमत ₹60,000 से नीचे होगी. हालांकि सटीक कीमत अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जो टीज़र सामने आया है, उसमें यह फोन ₹5X,XXX की रेंज में मिलने वाला है.
आपको बता दें कि इस प्रीमियम फोन को 79,900 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था. लेकिन, सेल के दौरान इस पर 20 हजार से ज्यादा की छूट मिल सकती है. इसे अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. आपको बता दें कि अभी फ्लिपकार्ट को 65,900 रुपये में लिस्ट किया गया है.
इसमें 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है. इसमें Apple A18 चिपसेट दिया गया है. यह Enhanced Ceramic Shield प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसके साथ 48MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके साथ 12MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. फ्रंट कैमरा के तौर पर 12MP TrueDepth दिया गया है.
इसमें आपको कैमरा कंट्रोल बटन मिलेगा. जो साइड में दिया गया है और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. iPhone 16 के अलावा इस सेल में अन्य स्मार्टफोन ब्रांड्स पर भी भारी छूट मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला