Vivo T4 Lite 5G Phone price under Rs 10000 Sale today on Flipkart
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका है, और इस बार Vivo अपने नए T4 सीरीज स्मार्टफोन लाइनअप पर जबरदस्त ऑफर्स लेकर आया है। इस सीरीज में Vivo T4 Lite, T4X, T4R, T4 5G, T4 Pro और T4 Ultra जैसे पावरफुल स्मार्टफोन शामिल हैं।
यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन Flipkart Plus और BLACK मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस आज यानी 22 सितम्बर से ही शुरू हो चुकी है। वहीं, Vivo ने T4 Lite और T4R मॉडलों की एक्सक्लूसिव अर्ली सेल 19 सितंबर को ही शुरू कर दी थी, जिससे यूजर्स इन डिवाइसेस को मेन सेल से पहले खरीद सकते हैं।
इस बार Vivo ने डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI स्कीम्स को भी शामिल किया है, ताकि यूजर्स को और भी ज्यादा बचत का मौका मिल सके। खास बात यह है कि Vivo T4X का Glacial Teal कलर वेरिएंट इस सेल में पहली बार उपलब्ध होगा।
अगर आप Axis Bank, ICICI Bank या HDFC Bank के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, चुनिंदा वेरिएंट्स पर 9 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
सेल के दौरान Vivo T4 सीरीज स्मार्टफोन की कीमतें काफी कम कर दी गई हैं। यहां पूरी लिस्ट देखें:
4GB + 128GB: 8,999 रुपये
6GB + 128GB: 9,999 रुपये
8GB + 256GB: 11,999 रुपये
6GB + 128GB: 12,249 रुपये
8GB + 128GB: 13,249 रुपये
8GB + 256GB: 15,249 रुपये
8GB + 128GB: 17,499 रुपये
8GB + 256GB: 19,499 रुपये
12GB + 256GB: 21,499 रुपये
8GB + 128GB: 18,999 रुपये
8GB + 256GB: 20,999 रुपये
12GB + 256GB: 22,999 रुपये
8GB + 128GB: 25,499 रुपये
8GB + 256GB: 26,999 रुपये
12GB + 256GB: 28,999 रुपये
8GB + 256GB: 33,999 रुपये
12GB + 256GB: 35,999 रुपये
12GB + 512GB: 37,999 रुपये
Vivo T4 सीरीज के स्मार्टफोन कई एडवांस फीचर्स और पावरफुल हार्डवेयर के साथ आते हैं:
Vivo T4 Lite – 6000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 50MP AI कैमरा।
Vivo T4X – 6500mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट।
Vivo T4R – क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, IP68/IP69 रेटिंग और 50MP Sony IMX882 कैमरा।
Vivo T4 5G – 7300mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
Vivo T4 Pro – 50MP OIS कैमरा, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले।
Vivo T4 Ultra – Sony IMX921 सेंसर के साथ 100x Hyperzoom और Dimensity 9300+ प्रोसेसर।