इसके साथ ही हुवावे अपना नेक्स्ट जेन का फैबलेट लाँच करने वाली है, जो ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ हुवावे मैट 8 अब भारत में लाँच नहीं होगा. सूत्रों के अनुसार, हुवावे अपना अब तक का सबसे बड़ा फैबलेट भारत में लाँच नहीं करेगी. लेकिन उसक बदले हुवावे मैट 9 भारत में लाँच होगा, ऐसा हुवावे ने कहा है. साथ ही आपको बता दें की, हुवावे अपना हॉनर 8 स्मार्टफोन लाँच करने की तैयारी में लगी हुई है.
हुवावेे ने पिछले साल मैट 8 स्मार्टफोन लाँच किया था. जिसमें 6 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह HiSilicon किरिन 950 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB रैम और 4GB रैम ऐसे दो ऑप्शन्स दिए है. साथ ही इसमें दिया हुआ 16MP का कैमरा 1080p के व्हिडियोज भी रेकॉर्ड कर लेता है. यह डिवाइस एन्ड्रॉईड मार्शमैलो v6.0 पर चलता है.
ऐसा कहा जा रहा है की, मैट 9 में ड्यूल कैमरा होने की संभावना है. (शायद यह हुवावे P9 की तरह ही होगा). साथ ही इसमें युएसबी-टाइप C पोर्ट दिया होगा. साथ ही इसमें किरिन 960 प्रोसेसर दिया है. यह 4GB और 6GB रैम वेरियंट्स में उपलब्ध होगा. इसका डिस्प्ले 5.9 इंच का हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है, मैट 9 ये मैट 8 से भी अधिक एर्गोनॉमिक फॅबलेट होगा.