HTC के नए टीजर अनुसार, 9 सितंबर को डिजायर 10 सीरिज के दो नए स्मार्टफोन्स लाँच करेगा ऐसा सामने आ रहा है
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC अपने डिजायर 10 सीरिज के स्मार्टफोन्स लाँच करने से पहले लगातार उनके बारे में जानकारी देने वाले टीजर सामने ला रहा है. हाल ही में, इस कंपनी ने एक नया टीजर सांमने लाया, जिसके अनुसार, 9 सितंबर को डिजायर 10 सीरिज के दो नए स्मार्टफोन्स लाँच करेगा ऐसा सामने आ रहा है. इससे पहले सामने आई लीक्स अनुसार, इन स्मार्टफोन्स के नाम डिजायर 10 प्रो और डिजायर 10 लाइफस्टाइल ऐसे हो सकते है.
डिज़ायर 10 लाइफस्टाइल के अन्य स्पेक्स की बात करें तो, इसमें 5.5 इंच 720p डिस्प्ले हो सकती है. साथ ही इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा हो सकता है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 2GB रैम और 16GB का स्टोरेज या 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है.
यह स्मार्टफोन एन्ड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा, एेसा कहा जा रहा है. साथ ही इसमें 24 बिट सिस्टम ऑडियो और इसके बॉक्स में बढ़िया इयरफोन्स दिए होगें. अब देखना ये है की, मिलें हुए रिपोर्ट तथा अफवा को नुसार, इस स्मार्टफोन्स में आखिर क्या क्या होगा.