iPhone 15 Sale in Flipkart BBD Sale
Amazon पर दिवाली सेल एक बार फिर शुरू हो गई है, और इस बार भी ग्राहकों को ब्रांडेड स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स पाने का मौका मिल रहा है. अगर आप iPhone 16 खरीदने का प्लान बना रहे थे लेकिन बजट इसकी इजाज़त नहीं दे रहा, तो Amazon की यह दिवाली डील आपके लिए एकदम सही साबित हो सकती है. इस सेल के दौरान आप iPhone 15 को बेहद कम कीमत में हासिल कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात, अब आप iPhone 15 को लगभग iPhone 13 की कीमत पर खरीद पाएंगे.
iPhone 15 की असली कीमत Amazon पर 69,900 रुपये (128GB स्टोरेज) है, लेकिन दिवाली सेल के ऑफर के तहत यह आपको काफी कम दाम में मिल रहा है. इसे फिलहाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 31% की सीधी छूट के बाद 47,999 रुपए में लिस्ट किया गया है. ऑफर जानने से पहले इसके फीचर्स पर नज़र डालते हैं. इसके अलावा, बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त 750 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
इतना ही नहीं, अगर आप नए आईफोन 15 के लिए अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो भी आपको 44,050 रुपए तक की बचत अलग से करने का मौका मिल रहा है. हालांकि एक्सचेंज की पूरी वैल्यू मिलना काफी मुश्किल होता है, उसके लिए आपका फोन उतनी ही अच्छी कंडीशन में और उतना ही महंगा मॉडल होना चाहिए. आईफोन 15 को 5 खूबसूरत रंगों – ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो में खरीदा जा सकता है.
आईफोन 15 अब भी Apple के सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक है. इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 48MP का प्राइमरी कैमरा और A16 बायोनिक चिप दिया गया है, जो तेज़ परफॉर्मेंस और बेहतर पावर एफिशिएंसी देती है. हालांकि यह फोन फिलहाल Apple Intelligence (AI) को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन फिर भी यह रोज़मर्रा के कामों से लेकर पावर यूजर्स तक के लिए बेहतरीन अनुभव देता है. उम्मीद है कि आने वाले हार्डवेयर अपडेट्स के साथ कंपनी AI फीचर्स भी शामिल करेगी.
Apple का दावा है कि iPhone 15 पूरे दिन की बैटरी लाइफ देता है, जो लगभग 9 घंटे के एक्टिव यूज़ तक चलती है. इसका कैमरा अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन्स में भी शानदार परफॉर्मेंस देता है, जिससे यह मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक मजबूत विकल्प बन जाता है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 2 मिनट की रोमांटिक थ्रिलर ने ओटीटी पर जमा रखी है धाक, टॉप 10 में कर रही ट्रेंड