अभी तक इस स्मार्टफ़ोन को महज़ फ़्लैश सेल के माध्यम से ही ख़रीदा जा सकता था.
लेनोवो ZUK Z1 स्मार्टफ़ोन को भारत में इस साल मई में Rs. 13,499 में लॉन्च किया गया था. और अब यह अमेज़न इंडिया के माध्यम से ओपन सेल में उपलब्ध हो गया है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन को महज़ फ़्लैश सेल के माध्यम से ही ख़रीदा जा सकता था. स्मार्टफ़ोन आपको स्पेस ग्रे कलर में आसानी से मिल जाएगा.
लेनोवो ZUK Z1 एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है, इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है और कंपनी का दावा है कि इसमें एक 100% NTSC कलर गमुट स्क्रीन दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 801 प्रोसेसर से लैस है. यह प्रोसेसर आपको वनप्लस वन और वनप्लस X स्मार्टफ़ोन में भी मिलता है. यह एक क्वाड-कोर प्रोसेसर है. फ़ोन में 3GB की रैम ही दी गई है. यह फ़ोन 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है. इसमें एक पॉवर कट-ऑफ फीचर भी मौजूद है, जो बैटरी के 100% चार्ज होने पर अपने आप चार्जिंग बंद कर देता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह कैमरे ड्यूल LED फ़्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस डिवाइस में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है.